लॉरेंस बिश्नोई से दुबई तक लिंक; एनकाउंटर में ढेर किए गए सोनू मटका का भर चुका था घड़ा
सोनू मटका का कनेक्शन दुबई के कुछ बुकी से भी है और इनके लिए वसूली का काम करता था। आरोपी सोनू मटका ने कई वारदात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर भी अंजाम दी थी।
दिल्ली पुलिस का एक लाख का इनामी और कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ सोनू मटका शनिवार सुबह मेरठ में एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर हो गया। सोनू मटका का ‘घड़ा’ अपराधिक वारदातों से भरा चुका था। पुलिस ने खुलासा किया कि सोनू मटका का कनेक्शन दुबई के कुछ बुकी से भी है और इनके लिए वसूली का काम करता था। आरोपी सोनू मटका ने कई वारदात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर भी अंजाम दी थी। जांच में हवाला कारोबार से कनेक्शन की बात भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस और एसटीएफ सोनू के वेस्ट यूपी नेटवर्क को लेकर छानबीन में लगी है।
बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी अनिल उर्फ सोनू मटका कुख्यात अपराधी था और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर था। दिल्ली पुलिस ने सोनू मटका पर एक लाख का इनाम रखा था। आरोपी ने दिल्ली में ताबड़तोड़ वारदात अंजाम दी और सुपारी लेकर कई हत्या भी कर चुका था। आरोपी सोनू मटका ने दिल्ली में दीवाली की रात चाचा-भतीजे की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। सोनू मटका को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शनिवार सुबह वेदव्यासपुरी में घेर लिया। एनकाउंटर में सोनू मटका को पुलिस टीम ने मार गिराया।
पैरोल पर बाहर आने के बाद हो गया था फरार 39 वर्षीय सोनू मटका मूलरूप से यूपी के बागपत का रहने वाला था। वह दिल्ली में यमुनापार के करावल नगर में रहता था। पहले मोटर मैकेनिक के तौर पर काम करता था। इस दौरान उसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा। मटका 17 जून 2021 में पत्नी के इलाज के नाम पर पैरोल लेकर जेल से बाहर आया था। उसे जून में ही सरेंडर करना था, लेकिन वह फरार हो गया। इस दौरान वह लगातार वारदातों को अंजाम देता रहा। 2022 में करोलबाग स्थित नेक्ससेल कार्यालय में 1.5 करोड़ रुपये लूट की वारदात के अलावा लाहौरी गेट इलाके में हुई लूटपाट और हत्या के केस में भी सोनू शामिल था।
यूपी के छोटे बुकियों से भी रकम उठाता था
दिल्ली पुलिस और एसटीएफ ने खुलासा किया है कि सोनू मटका दुबई के दो बुकी से जुड़ा है। जांच में इन बुकी के नाम का खुलासा हुआ है। सोनू मटका इन बुकी के लिए रकम उठाने और धमकी देने का काम करता था। वेस्ट यूपी में कई जिलों में छोटे बुकी से भी रकम उठाता था। मटका के संपर्क में जो भी आरोपी थे, उनकी जांच की जा रही है। वहीं, आरोपी का हवाला कनेक्शन भी सामने आया है।
बिश्नोई गैंग के लिए भी काम कर चुका
हाशिम बाबा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर काम करता है। सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर था और कई वारदात कर चुका था। दिल्ली पुलिस के अफसरों की मानें तो सोनू ने लॉरेंस गैंग के लिए भी वारदात की हैं। आरोपी ने पंजाब और दिल्ली की कुछ वारदात में सक्रिय भूमिका निभाई थी। बागपत और मेरठ के कई युवकों को लॉरेंस और हाशिम बाबा गैंग से जोड़ दिया था।
फर्श बाजार इलाके में चाचा-भतीजे की दीवाली की रात हुई हत्या में शामिल था
यूपी एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने कहा कि दुबई के कुछ बुकी के लिए सोनू मटका काम करता था। वहीं, वेस्ट यूपी में कुछ बुकी से भी संपर्क में था और इनके लिए काम करता था। इसके अलावा सोनू ने लॉरेंस गैंग के लिए भी काम किया है। बाकी इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।