Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sonia ka murder karke normal life jee raha tha salim aadhaar card se pahucha jail tragic delhi love story

सोनिया का मर्डर कर मजे से जी रहा था सलीम, आधार कार्ड से पहुंचा जेल; रोंगटे खड़े कर देगी यह लव स्टोरी

राजधानी दिल्ली में एकबार फिर निक्की यादव और श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। नांगलोई इलाके में शादी के लिए दबाव बनाने पर एक शख्स ने दो दोस्तों की सहायता से प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2024 07:19 AM
share Share

राजधानी दिल्ली में एकबार फिर निक्की यादव और श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। नांगलोई इलाके में शादी के लिए दबाव बनाने पर एक शख्स ने दो दोस्तों की सहायता से प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी। फिर शव को रोहतक ले जाकर एक खेत में गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार दोपहर को खेत से शव बरामद कर लिया है। मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

दो साल पहले मुलाकात हुई थी

जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय सोनिया अपने माता-पिता एवं बड़े भाई के साथ नांगलोई इलाके में रहती थी। करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात संजू उर्फ सलीम नाम के शख्स से हुई थी। सलीम आसपास की फैक्ट्रियों में काम करता था। इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए। दोनों के संबंधों की जानकारी सोनिया के परिजनों को भी हो गई थी। इसके बाद सोनिया शादी के लिए सलीम पर दबाव बनाने लगी।

करवा चौथ की रात योजना बनाई

जांच अधिकारी ने बताया कि सलीम पीछा छुड़ाना चाहता था। उधर, सोनिया ने करवा चौथ का व्रत रखा था। उसने सलीम से कहा कि वह रात को व्रत तोड़ने के लिए घर आएगी और हमेशा के लिए उसके साथ ही रहेगी। आरोपी ने पंकज और सोहित के साथ हत्या की योजना बनाई। पंकज किराए की कार लेकर आया। फिर व्रत तोड़ने आई सोनिया को सोमवार तड़के चार बजे अपने घर के बाहर आने के लिए कहा।

घर बसाने के बहाने मार डाला

सलीम ने सोनिया को बताया कि वे चंडीगढ़ में हमेशा के लिए बस जाएंगे। योजना के तहत तीनों आरोपी सोनिया को कार में लेकर रोहतक की तरफ बढ़ने लगे। बताया जाता है कि रोहतक के मदीना गांव के पास आरोपियों ने युवती की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद खेतों में गड्ढा खोदकर शव छिपा दिया।

पिता के आधार कार्ड ने खोला राज

युवती को सुबह परिजनों ने नहीं देखा तो शंका हुई। चूंकि सोनिया का फोन बंद था। उन्होंने सोमवार को गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस अभी जांच कर रही थी और सलीम अपने दोस्तों के साथ सामान्य जीवन जी रहा था। तभी बुधवार दोपहर को सलीम एवं उसके दोस्त पंकज को बाइक पर घूमते समय पश्चिम विहार पुलिस ने जांच के लिए रोका। आरोपियों की तलाशी ली गई तो इसमें सोनिया के दस्तावेज और उसके पिता का आधार कार्ड मिला।

लोकेशन बनी अहम सबूत

पुलिस जांच में सामने आया कि सोमवार तड़के से लेकर रोहतक तक सोनिया और आरोपियों के फोन की लोकेशन साथ-साथ थी। इसलिए दबाव बनाने पर आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल ली। फिर इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सड़ी गली हालत में शव बरामद किया।

धर्म बदल मिलता था आरोपी

सोनिया के परिजनों ने बताया कि वह सलीम को संजू के तौर पर जानते थे। उसने अपना नाम संजू बताकर अपना धर्म छिपाया था। वहीं परिजनों का कहना है कि हत्या के वक्त सोनिया सात माह की गर्भवती थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस बात की पुष्टि होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें