Hindi Newsएनसीआर न्यूज़small plots scheme will come in NCR area, 16000 sqm vacant land found in vaishali during GDA survey

NCR में आएगी छोटे प्लॉट की योजना, GDA को सर्वे में यहां मिली 16000 वर्गमीटर खाली जमीन

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को सर्वे के दौरान वैशाली योजना में करीब 16 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली मिली है, जिसमें 5,200 वर्ग मीटर जमीन सेक्टर तीन में है। अब प्राधिकरण इस जमीन पर छोटे भूखंडों की नई योजना लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए इस भूमि का लेआउट तैयार कराया जा रहा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
NCR में आएगी छोटे प्लॉट की योजना, GDA को सर्वे में यहां मिली 16000 वर्गमीटर खाली जमीन

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को सर्वे के दौरान वैशाली योजना में करीब 16 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली मिली है, जिसमें 5,200 वर्ग मीटर जमीन सेक्टर तीन में है। अब प्राधिकरण इस जमीन पर छोटे भूखंडों की नई योजना लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए इस भूमि का लेआउट तैयार कराया जा रहा है।

वर्ष 1989 में जीडीए दिल्ली और नोएडा के पास वैशाली में योजना लाया था। प्राधिकरण ने इस योजना को करीब 1,234 एकड़ जमीन पर लॉन्च किया, जिसे कई सेक्टर बनाए गए। फिर योजना के अनुसार, यहां छोटे बड़े भूखंड निकाले गए। प्राधिकरण ने इस योजना में बहुमंजिला सोसाइटी तैयार करने के साथ कई ग्रुप हाउसिंग भूखंड भी सर्जित किए। फिर साल 2000 के बाद यहां कई ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी भी बनकर तैयार हुई। दिल्ली और नोएडा के पास यह योजना होने के कारण लोगों का रुझान यहां भूखंड और फ्लैट खरीदने की तरफ ज्यादा नजर भी आया।

ये भी पढ़ें:4 लेन सड़क व 6 जगह फ्लाईओवर; मार्च से शुरू होगा फरीदाबाद-कालिंदी कुंज रोड का काम

पिछले दिनों सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इस योजना का लैंड ऑडिट कराने का फैसला लिया। फिर यहां सर्वे कराया गया, इस सर्वे के दौरान प्राधिकरण ने कई स्थानों पर करीब 16 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली मिली। प्राधिकरण को योजना के सेक्टर तीन में करीब 5,200 वर्ग मीटर जमीन भी मिली। अब इन सभी पर भूखंड निकालने की तैयारी है।

प्राधिकरण लेआउट तैयार करने में जुटा

जीडीए इस योजना में मिली जमीन का लेआउट तैयार करने में जुटा है। अधिकारी बताते हैं कि 5,200 वर्ग मीटर का लेआउट लगभग तैयार हो चुका है। इसमें 300 वर्ग मीटर से बड़े 16 से अधिक भूखंड लाने की योजना है। हालांकि, अभी इस लेआउट को पूरी तरह फाइनल नहीं किया गया है।

अतुल वत्स, जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा, ''जीडीए ने वैशाली योजना में सर्वे कराया है, जिसमें कई जगह जमीन रिक्त मिली है। अब इस जमीन का बेहतर उपयोग करने के लिए तैयारी की जा रही है। साथ ही रिक्त जमीन का लेआउट भी तैयार कराया जा रहा है।''

ये भी पढ़ें:ग्रेनो से सीधा जुड़ेगा फरीदाबाद, मंझावली पुल करेगा राह आसान; बस इतना बचा है काम
अगला लेखऐप पर पढ़ें