Hindi Newsएनसीआर न्यूज़slip from bridge 14 year old drown in wetland came with friends in noida khargosh park

पुल से फिसला पैर, वेटलैंड में डूबा 14 साल का किशोर; नोएडा के पार्क में दोस्तों संग गया था घूमने

नोएडा के एक पार्क में दर्दनाक घटना घटी है। दोस्तों के साथ खरगोश पार्क घूमने गए 14 साल के किशोर की वेललैंट में डूबने से मौत हो गई। चार दोस्त पुल पर घूम रहे थे, अचानक एक का पैर फिसल गया और वह डूब गया। पुलिस ने एक घंटे बाद शव को बाहर निकाला।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 Aug 2024 08:54 AM
share Share

नोएडा सेक्टर-54 में खरगोश पार्क के वेटलैंड में मंगलवार दोपहर 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। वह वेटलैंड के ऊपर बने पुल से फिसलकर गहरे पानी में गिर गया था। पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसको बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार हुआ।

सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में मिथुन परिवार के साथ रहते हैं। वह मोची का काम करते हैं। उनका 14 वर्षीय पुत्र अंकुश मंगलवार दोपहर अपने तीन दोस्तों के साथ सेक्टर-54 पुलिस चौकी के निकट बने खरगोश पार्क में घूमने गया। चारों दोस्त पार्क में बने वेटलैंड के पुल पर घूमने चले गए। इसी दौरान अंकुश का पैर फिसल गया और वह सात-आठ फीट गहरे पानी में जा गिरा।

अंकुश के पानी में गिरते ही दोस्त घबरा गए और उन्होंने फौरन वहां मौजूद लोगों से अंकुश को बचाने की गुहार लगाई। इसके अलावा चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अंकुश को बाहर निकाला। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने विलाप शुरू कर दिया।

पुलिस ने नाराज परिवार को समझाया

घटना के बाद आरोप लगा कि अंकुश के पानी में गिरते ही दोस्त भाग गए। इसके चलते दोस्तों की भूमिका संदेह के दायरे में आ गई थी। इस पर परिजन भड़क गए, लेकिन पुलिस द्वारा समझाने पर वह शांत हो गए। वहीं, शुरुआत में पुलिस को बताया गया कि अंकुश वेटलैंड में नहाने गया था। इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई, लेकिन जांच में पता चला कि वह पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया था। हालांकि, परिजनों ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

सुरक्षा बैरियर लगाने की मांग उठी

इस घटना ने शहर में जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा के मुद्दे को उठा दिया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वेटलैंड और अन्य जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा बैरियर लगाए जाएं। चेतावनी संकेत स्थापित किए जाएं।

एडीसीपी नोएडा जोन मनीष कुमार मिश्र ने कहा, 'किशोर अंकुश अपने तीन दोस्तों के साथ पार्कमें घूमने गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि पैर फिसलने के चलते वह वेटलैंड में जा गिरा। पानी की गहराई अधिक होने के चलते डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें