रंगदारी ना देने पर गाजियाबाद में दुकानदार को गोली मारी, बदमाश मांग रहे थे 50 हजार रुपए
- गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ लग गई, जिसके बाद वे पीड़ित युवक को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर थाने की पंचवटी कॉलोनी में गुरुवार रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। आरोप है कि रंगदारी न देने पर बदमाशों ने उस पर हमला किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि यह वारदात गुरुवार शाम साढ़े सात बजे लोनी बॉर्डर थाने की पंचवटी कॉलोनी में हुई, जब वहां मीट की दुकान चलाने वाला विकास वाल्मीकि अपने घर से दो-तीन मकान छोड़कर बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान शिवा वाल्मीकि अपने चार-पांच साथियों के साथ वहां पहुंचा और विकास के कंधे में गोली मारकर फरार हो गया।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ लग गई, जिसके बाद वे विकास को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर गए। वहां उसका ऑपरेशन किया गया। फिलहाल घायल शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए विकास के पिता संजय वाल्मीकि ने कहा कि बदमाश पहले भी उनके ऊपर दो बार हमला कर चुके हैं और रंगदारी की मांग करते हैं। इस बार 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर घटना का खुलासा किया जाएगा।