Hindi Newsएनसीआर न्यूज़shopkeeper arrested for clicking photos of women and girls in Delhi Police Colony in chanakyapuri

लड़कियों की फोटो से भरी गैलरी, पुलिसवालों की पत्नी-बेटियां; दिल्ली में पकड़ा 'कैमरे वाला' किराना दुकानदार

चाणक्यपुरी स्थित दिल्ली पुलिस कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के चोरी-छुपे फोटो खींचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद मानून उर्फ मोंटी के तौर पर हुई है, जो जनरल स्टोर चलाता है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेयSat, 26 Oct 2024 05:37 AM
share Share

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पुलिस कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं, लड़कियों के चोरी-छुपे फोटो खींचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद मानून उर्फ मोंटी के तौर पर हुई है, जो जनरल स्टोर चलाता है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस कॉलोनी कैंपस में करीब 40 साल पहले आरोपी मोंटी के पिता को जनरल स्टोर चलाने के लिए एक दुकान आवंटित की गई थी। कॉलोनी में रहने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारियों के परिवार यहां से दैनिक जरूरत का सामान खरीदते हैं। इस दुकान पर आरोपी और उसका भाई बैठते हैं। 1 अक्टूबर को कॉलोनी में रहने वाले एक हेड कॉन्स्टेबल ने शिकायत दी थी।

बार कोड स्कैन करने पर राज खुला : हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका नाबालिग बेटा सुनील (परिवर्तित नाम) आरोपी मोंटी की दुकान पर सामान लेने गया था। इस दौरान एक और ग्राहक दुकान पर सामान लेने आ गया। वह यूपीआई से पेमेंट करना चाहता था। इस पर मोंटी ने सुनील को अपना मोबाइल फोन देकर गैलरी से बारकोड निकालने के लिए कहा ताकि ग्राहक सामान का भुगतान कर सके। इस दौरान सुनील ने आरोपी के मोबाइल फोन की गैलरी में अपनी सगी और चचेरी बहन के फोटो देखे। इसके अलावा कॉलोनी की कई अन्य युवतियों की फोटो भी उसके मोबाइल में थी।

किशोर सामान लेकर घर पहुंचा और अपने पिता को इस बारे में जानकारी दी। इस पर हेड कॉन्स्टेबल ने दुकान पर पहुंचकर पीसीआर कॉल की और फोन की जांच तो उसमें कॉलोनी की महिलाओं और युवतियों की फोटो बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पुलिस मोंटी से पूछताछ कर महिलाओं और लड़कियों के फोटो खींचने का कारण जानने की कोशिश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें