गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में एक माह का चैत्र मेला आज से होगा शुरू, सुरक्षा-सुविधाओं के खास इंतजाम
गुरुग्राम के प्राचीन शीतला माता मंदिर पर रविवार से एक महीने का चैत्र मेला शुरू हो रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का शनिवार से ही मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया है। चैत्र मेले में रविवार, सोमवार और मंगलवार को ज्यादा भीड़ रहने की संभावना है।

गुरुग्राम के प्राचीन शीतला माता मंदिर पर रविवार से एक महीने का चैत्र मेला शुरू हो रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का शनिवार से ही मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया है। चैत्र मेले में रविवार, सोमवार और मंगलवार को ज्यादा भीड़ रहने की संभावना है। मंदिर प्रशासन को श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने निर्देश दिए गए हैं।
मंदिर प्रशासन की ओर से बताया गया कि रविवार से मेला शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। मंदिर परिसर में लगे 55 सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे नजर रखी जाएगी। 150 से अधिक पुलिस, होमगार्ड के जवान तथा मंदिर की प्राइवेट सिक्योरिटी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें 100 पुरुष और 50 महिला पुलिस कर्मचारी रहेंगी। गुरुग्राम के मुख्य बस अड्डा तथा रेलवे स्टेशन से निर्धारित अंतराल पर राज्य परिवहन की विशेष बसें मंदिर के लिए चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
मंदिर में नहीं दिखी सजावट : मेले को लेकर मंदिर में साज-सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था नहीं दिखाई दी। श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई, मोबाइल शौचालयों, पेयजल आदि की व्यवस्था नहीं दिखाई दी।
स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी 24 घंटे रहेगी
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंदिर परिसर में मेडिकल पोस्ट स्थापित की जाएगी। वहां पर 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा एंबुलेंस भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, ताकि किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा दिक्कत होने पर पास के अस्पताल में जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके। फायर ब्रिगेड के वाहन भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।
ये होंगी सुविधाएं
● श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल शौचालयों-पेयजल की व्यवस्था
● गुरुग्राम बस अड्डा, रेलवे स्टेशन से विशेष बसें चलेंगी
● मंदिर परिसर में मेडिकल पोस्ट स्थापित की जाएगी
● दुकानों में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक रहेगी
● मंदिर से शीतला माता के ऑनलाइन दर्शन की भी व्यवस्था
● आरती सुबह 6:00 बजे और शाम को भी 6:00 बजे होगी।
यज्ञदत्त शर्मा, मंदिर अधिकारी ने कहा, ''शीतला माता का दर्शन करने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में इंतजाम किया जा रहा है। यहां पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। मंदिर में साज सज्जा, सफाई का काम रविवार तक पूरा हो जाएगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।