Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Shahberi Road Greater Noida widening work will start from March 25, vehicles routes will change for 20 days

नोएडा टू गाजियाबाद तक घटेगा जाम, 25 से शुरू होगा शाहबेरी रोड चौड़ा करने का काम; 20 दिन रहेगा रूट डायवर्जन

ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी रोड को चौड़ा करने और मरम्मत का काम 25 मार्च से शुरू हो जाएगा। करीब 3 किलोमीटर लंबी यह सड़क दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी की जानी है। इससे गाजियाबाद के रिपब्लिक क्रॉसिंग तक आना जाना आसान हो जाएगा। 20 दिन में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा/गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा टू गाजियाबाद तक घटेगा जाम, 25 से शुरू होगा शाहबेरी रोड चौड़ा करने का काम; 20 दिन रहेगा रूट डायवर्जन

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत का काम 25 मार्च से शुरू हो जाएगा। लगभग 3 किलोमीटर लंबी यह सड़क दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी की जानी है। 20 दिन में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान वाहन बदले हुए रास्ते से चलेंगे।

सड़क चौड़ी होने के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक (गाजियाबाद) तक आना जाना सुगम हो जाएगा। यहां लगने वाले जाम से कुछ हद तक राहत मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाले शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई अभी 3 मीटर के लगभग है। एक लेन की सड़क होने की वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। नोएडा एयरपोर्ट चालू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने इस मार्ग के चौड़ीकरण की योजना बनाई है।

प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, सड़क के दोनों तरफ डेढ़- डेढ़ मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। दो लेन होने से आवागमन सुगम हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बढ़ती आबादी और यातायात के दबाव को देखते हुए इस सड़क का चौड़ीकरण करना जरूरी हो गया था। शाहबेरी मार्ग से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। चौड़ीकरण और मरम्मत के बाद यह मार्ग अधिक सुगम और तेज गति से यातायात के लिए सक्षम होगा।

बता दें कि यहां एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) द्वारा इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है।

अंडरपास के काम में तेजी आएगी: शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण व मरम्मत का कार्य पूर्ण होने के बाद चारमूर्ति गोलचक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास के काम में और अधिक तेजी आएगी। यहां रूट डायवर्जन करने पर शाहबेरी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए चौड़ीकरण का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

गाजियाबाद इन रास्तों से होकर जा सकेंगे

सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत के दौरान शाहबेरी मार्ग पर 25 तारीख से 20 दिन के लिए डायवर्जन रहेगा। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन गौड़ चौक से तिगरी गोलचक्कर की ओर 130 मीटर सड़क से होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे। तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन एकमूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रोजा चौका से छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं। वहीं एबीईएस, गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर से शाहबेरी होते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी के रास्ते से न आकर एनएच-24/विजयनगर बाईपास मार्ग से 130 मीटर चौड़ी सड़क से तिगरी गोलचक्कर होते हुए गौड़ चौक से गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

एके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा, ''शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत का काम 25 मार्च से शुरू करा दिया जाएगा। यह काम 20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इससे आवागमन सुगम हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या से निजात के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों के चौड़ीकरण के साथ अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें