Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sex racket running on retired inspector son house in ghaziabad police arrest five including landlord

रिटायर इंस्पेक्टर के बेटे के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, अचानक पहुंची गाजियाबाद पुलिस; मकान मालिक सहित पांच गिरफ्तार

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त निरीक्षक के बेटे के मकान में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने की कार्रवाई में संचालिका, दो युवती, एक ग्राहक और सेवानिवृत्त निरीक्षक के बेटे को गिरफ्तार किया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 5 Nov 2024 06:53 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त निरीक्षक के बेटे के मकान में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने की कार्रवाई में संचालिका, दो युवती, एक ग्राहक और सेवानिवृत्त निरीक्षक के बेटे को गिरफ्तार किया। छापे के दौरान पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि देह व्यापार की सूचना पर एसीपी शालीमार गार्डन के नेतृत्व में पुलिस ने शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के मंगल चौक पांडे स्थित एक मकान पर छापा मारा।

अचानक पुलिस देखकर मकान में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और सभी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने मौके से देह व्यापार संचालिका पिंकी, दिल्ली निवासी दो युवती और दिल्ली निवासी एक ग्राहक के साथ ही मकान मालिक शाकिब को गिरफ्तार कर लिया। छापा मारने के दौरान पुलिस टीम को मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि जिस मकान में देह व्यापार का काम हो रहा था, वह मकान यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त निरीक्षक के बेटे शाकिब का है।

पहले भी पकड़ी गई थी संचालिका

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार संचालिका को आठ माह पहले भी शालीमार गार्डन क्षेत्र से देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिन बाद ही जेल से छूटने के बाद उसने फिर से दूसरे स्थान पर देह व्यापार का कार्य शुरू कर दिया। पुलिस इस बार कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

आठ माह पूर्व किराये पर लिया था मकान

शालीमार गार्डन पुलिस के अनुसार देह व्यापार की संचालिका पिंकी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि किसी जानकार के माध्यम से उसने यह मकान लगभग आठ माह पूर्व किराये पर लिया था। इसके लिए वह मकान मालिक को प्रतिमाह साढ़े आठ हजार रुपये महीना किराया देती है। एसीपी के मुताबिक देह व्यापार की संचालिका ग्राहकों को मोबाइल पर युवतियों की तस्वीर भेजती थी। फोटो देखकर ग्राहक उससे संपर्क करते थे।

संपर्क में रहने वाली युवतियों की तलाश

पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि जो भी ग्राहक मकान पर आता था, उससे संचालिका जो रकम लेती थी, उसका कुछ हिस्सा देह व्यापार करने वाली युवतियों को देती थी। संचालिका के संपर्क में और भी कई युवतियों के होने की बात सामने आई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें