Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Seema Haider Sister Reema Video Amid India Pakistan Rising Tension Said No One Kill You Please Come

तुम्हें कोई नहीं मारेगा, वापस आ जाओ; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सामने आई सीमा हैदर की बहन

भारत पाकिस्तान के बीच जंग वाले हालातों को देखते हुए अब सीमा हैदर की बहन रीमा ने उससे वापस आने की अपील की है। इसी के साथ उसने प्रधानमंत्री मोदी और योगी से भी एक अपील की है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
तुम्हें कोई नहीं मारेगा, वापस आ जाओ; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सामने आई सीमा हैदर की बहन

भारत-पाकिस्तान में जंग जैसे हालातों के बीच सीमा हैदर का मामला भी लगातार सुर्खियों में है। लोग उसे वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं लेकिन सीमा ने पहलगाम हमले के बाद से चु्प्पी साध रखी है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी उसने पिछले 2 हफ्तों से एक वीडियो नहीं डाला है। इस बीच अब सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर का वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते-रोते सीमा से घर वापस आने की अपील कर रही है। उसने भारत पाकिस्तान में बढ़ते तनाव का जिक्र करते हुए कहा है कि सीमा हैदर और उसके बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं है। इसलिए उसे तुरंत पाकिस्तान आ जाना चाहिए। ये वीडियो सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पोस्ट किया है।

इस वीडियो में बुर्का पहने एक महिला रोती नजर आ रही है और सीमा से वापस आने के लिए कह रही है। वीडियो में दावा किया गया है कि ये महिला सीमा हैदर की बहन रीमा है। महिला वीडियो में कहती है, सीमा तुमने कभी तो अपने परिवारवालों से प्यार किया होगा। वहां हालात सुरक्षित नहीं है। जब भारत वाले तुम्हें भेजना चाहते हैं तो तुम आना क्यों नहीं चाहती। तुम्हारे बच्चे सुरक्षित नहीं है। तुम वापस आ जाओ। तुम्हें कोई नहीं मारेगा। तुम गुलाम हैदर भाई की पत्नी हो। वो तुम्हें माफ कर देंगे। तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। अपने बच्चों का सोचा। इसके बाद महिला प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील करती है।

उसने कहा, मैं मोदी जी से, योगी जी से कहना चाहूंगी कि हमारी मदद करें। जब वहां वीजा वाले लोगों का वीजा खारिज कर उन्हें भेज सकते हैं तो सीमा को क्यों नहीं भेज सकते। उसका तो रिश्तेदार भी वहां नहीं है। वह चार बच्चों को गैरकानूनी तरीके से ले गई है। उसका कोई तलाक नहीं हुआ। वह झूठ बोलती है। उसने दावा किया कि सीमा को झूठ बोलना सिखाया जाता है और डराया जाता है कि अगर तुम वहां जाओगी तो तुम्हें मार दिया जाएगा। उसने कहा, सीमा हैदर से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए गए थे। उसने खुद नारे नहीं लगाए। हमारी मदद कीजिए। हम बेबस हैं।

बता दें, सीमा हैदर साल 2023 में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई थी और अभी नोएगा के रबूपुरा में सचिण मीणा के घर पर रह रही हैं। दोनों ने हिन्दू रीति रिवाजों से शादी भी की है और हाल ही में सचिन से उसने एक बेटी को जन्म दिया है। सीमा और सचिन की दोस्ती पब्जी गेम खेलते हुए हुई थी धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं वीडियो में रीमा ने सीमा हैदर से कहा, क्या तुम्हें हमारी याद नहीं आती। मुझे रात को नींद नहीं आती। दिमाग में बस यही होता कि किस हाल में होगी मेरी बहन, मेरे बच्चे। मुझे पता है तुमसे गलती हुई है, लेकिन तुम माफी मांग सकती हो। हैदर तु्म्हें नहीं मारेगा।

'सीमा हैदर झूठ बोल रही है'

रीमा ने कहा, सीमा झूछ बोल रही है कि उसका और गुलाम हैदर का तलाक हो गया है। उनका तलाक नहीं हुआ है। उससे झूठ बुलवाया जा रहा है, ये कहकर कि उसका केस मजबूत होगा। वह किराए के घर में रहती थी। उसका किराया गुलाम हैदर भाई भरते थे। वो अब्बू के पास नहीं रहती थी क्योंकि हमारे अब्बू का तो यहां पर घर ही नहीं था। अब्बू की मौत से कुछ दिन पहले वह किराए के घर पर रहने आए थे और अकेले रहते थे। सीमा अब्बू के साथ नहीं रहती थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें