Hindi Newsएनसीआर न्यूज़schools closed on chhath puja celebrations in gautam budh nagar district

छठ पर नोएडा और गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल, किस क्लास तक रहेगी छुट्टी?

छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार देर रात को यह जानकारी दी। किस क्लास तक स्कूल बंद रहेंगे इस रिपोर्ट में जानें...

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, नोएडाThu, 7 Nov 2024 01:45 AM
share Share

गौतमबुद्ध नगर जिले में छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर को कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार देर रात को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुपालन में जारी किया गया है। उक्त आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और यूपी बोर्ड समेत विभिन्न बोर्डों से संबद्ध सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। गाजियाबाद जिले में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

CBSE, ICSE, IB, यूपी बोर्ड के स्कूलों पर लागू

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार की ओर से 6 नवंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड के साथ ही अन्य की ओर से मान्यता प्राप्त कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को छुट्टी देनी है। सभी स्कूलों को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। बता दें कि इस साल छठ पर्व 7 नवंबर गुरुवार को शाम के अर्घ्य और 8 नवंबर शुक्रवार को सुबह के अर्घ्य के साथ समाप्त होगा।

शुक्रवार को खुलेंगे स्कूल

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी स्कूलों में छठ महापर्व के लिए अवकाश घोषित किया गया है। शुक्रवार को सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। हालांकि, कुछ निजी स्कूलों में ऑन लाइन कक्षाएं भी चलेंगी।

गाजियाबाद में भी सार्वजनिक अवकाश

गाजियाबाद जिले में भी छठ पूजा के मौके पर गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय के साथ ही स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र के जरिये सभी माध्यमिक, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया है। स्कूलों को गुरुवार को अवकाश घोषित किए जाने के आदेश का पालन करने को कहा गया है।

ग्रेटर नोएडा में 23 स्थानों पर घाट

ग्रेटर नोएडा में आस्था के पर्व छठ के व्रतियों के लिए 23 स्थानों पर घाटों को दुरुस्त कराया गया है। व्रती गुरुवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर कृत्रिम तालाबों की मरम्मत कराई गई हैं और उनमें पानी भरा जा रहा है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने छठ महापर्व के व्रतियों को सूर्य का अर्घ्य देने के लिए सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को उनके क्षेत्र में बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत करने के लिए पूर्व में ही निर्देश दे दिए थे। इसके मद्देनजर परियोजना विभाग ने 23 जगहों पर कृत्रिम तालाबों को दुरुस्त कर दिया है।

(हिन्दुस्तान संवाददाता का इनपुट भी शामिल)

अगला लेखऐप पर पढ़ें