Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Saurabh Bhardwaj spoke about the law and order situation in Delhi, raised questions on seven BJP MPs

दिल्ली में फायरिंग की घटनाओं पर बोले सौरभ भारद्वाज, भाजपा के सात सांसदों पर उठाए सवाल

  • भारद्वाज ने कहा कि, 'भाजपा को लगता है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। शहर की जनता उन्हें सात सांसद देती है, लेकिन फिर भी वे कानून-व्यवस्था सुधारने को लेकर कुछ नहीं कहते।'

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीSat, 9 Nov 2024 06:12 PM
share Share

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार तड़के दिल्ली में हुई गोलीबारी की दोहरी घटनाओं को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार व स्थानीय सांसदों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शहर ने पार्टी को सात सांसद दिए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि शहर में कानून-व्यवस्था के लिए वह बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हैं। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेताओं को लगता है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था के मामले में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए भारद्वाज ने कहा ‘पिछले कुछ महीनों से देश की राजधानी दिल्ली गैंगस्टर्स की राजधानी दिल्ली बनी हुई है। सरेआम गोलियां चलाना और रंगदारी मांगना लगातार जारी है। कल देर रात भी उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के वेलकम में 3 बदमाश बाइक पर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ और दूसरे की गोली लगने से मृत्यु हो गई।’

'दिल्ली में आम लोग और व्यापारी दहशत में जी रहे'

मंत्री ने कहा कि 'राष्ट्रीय राजधानी में साधारण लोग और व्यापारी बहुत ज्यादा दहशत में जी रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले 5 तारीख को यह खबर आई थी कि दिल्ली में दो इलाकों में गैंगस्टरों ने फायरिंग की। उन्होंने नांगलोई में एक प्लाइवुड शोरूम पर गोलियों से हमला किया और 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। उसी दिन अलीपुर में एक गैस गोदाम के ऊपर फायरिंग हुई और वहां पर भी प्रोटेक्शन मनी यानीकि रंगदारी मांगी गई।'

सौरभ बोले- लोग करोड़ों रुपए की रंगदारी दे रहे

सौरभ ने आगे कहा, 'क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ये दिल्ली में हो रहा है। क्या आप कभी कल्पना कर सकते थे कि देश की राजधानी दिल्ली, जहां सारे अंतर्राष्ट्रीय मेहमान आते हैं, जहां राष्ट्रपति भवन है, जहां प्रधानमंत्री निवास है, जहां देश की संसद है, जहां सुप्रीम कोर्ट है, जहां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है, जहां केंद्र सरकार का हर भवन है, विभाग है, वहां पर रंगदारी के लिए रोज गोलियां चल रही हैं और लोग करोड़ों रुपए की रंगदारी दिल्ली में दे भी रहे हैं।'

‘भाजपा नेताओं की तरफ से एक बयान नहीं आता’

भारद्वाज ने आगे कहा, ‘ताज्जुब की बात यह है कि दिल्ली की इस बुरी और खस्ताहाल कानून व्यवस्था के लिए जो केंद्र सरकार जिम्मेदार है, जो केंद्रीय मंत्री जिम्मेदार हैं, जो भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार जिम्मेदार है, उनकी तरफ से एक बयान नहीं आता है। बीते दिनों में उनकी तरफ से एक भी बयान नहीं आया है। किसी मंत्री का बयान नहीं है, एलजी साहब का बयान नहीं है, भाजपा नेताओं का बयान नहीं है, क्यों नहीं है, क्योंकि उनको लगता है कि दिल्लीवालों के प्रति उनकी कोई जवाबदेही नहीं है।’

'दिल्ली वालों ने भाजपा को सात सांसद दिए'

'दिल्ली वाले उनको 7 संसदीय सीट देकर जिताते हैं, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार की, भाजपा की, यहां के एलजी की कोई जवाबदेही नहीं है, कहीं पर कोई एक बयान नहीं आता कि हम दिल्ली की बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए हम ये करेंगे या वो करेंगे।'

बता दें कि शुक्रवार देर रात को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 10 मिनट के अंतराल पर तीन लोगों द्वारा की गई गोलीबारी की दो घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें