Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Saugat-e-Modi initiative launched by BJP Minority Morcha

मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' देने पर बोली AAP, भाजपा-कांग्रेस में फर्क नहीं

  • सिद्दीकी ने कहा, 'PM मोदी हमेशा कहते हैं कि वह 140 करोड़ भारतीयों के अभिभावक हैं और वह सभी त्योहारों में हिस्सा लेते हैं। वह क्रिसमस, ‘ईस्टर’, बैसाखी में हिस्सा लेते हैं और निजामुद्दीन दरगाह व अजमेर शरीफ पर चढ़ाने के लिए ‘चादर’ भेजते हैं।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' देने पर बोली AAP, भाजपा-कांग्रेस में फर्क नहीं

रमजान के महीने में मुसलमानों के बीच पहुंच बढ़ाने और उनका भरोसा जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत ईद के जश्न से पहले मुसलमानों के बीच खाने-पीने की चीजों और महिलाओं के लिए कपड़ों से भरी ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरित की जा रही है। इस दौरान करीब 32 लाख मुसलमानों को इस किट के अंदर राशन सामग्री और कपड़े रखकर पहुंचाए जा रहे हैं। उधर भाजपा के इस कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी ने तंज कसा है और भाजपा पर कांग्रेस की तरह ही तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

इस बारे में AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस किट का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भाजपा और कांग्रेस में कोई फरक नहीं। दोनों ही तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।'

उधर इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से सबके साथ का आह्वान किया है, उसी प्रकार से एक पालक के रूप में वो सबके त्योहारों में सबकी खुशियों में शामिल होते हैं और सब त्योहारों में रंग भर जाएं उसके लिए हम काम कर रहे हैं। आज यहां पर हमने जो सौगात-ए-मोदी किट बनाया है, उसके वितरण का कार्यक्रम है। आज हम सौगात-ए-मोदी किट बांट रहे हैं क्योंकि यह रमजान का महीना है...सभी की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए...'

सिद्दीकी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते हैं कि वह 140 करोड़ भारतीयों के अभिभावक हैं और वह सभी त्योहारों में हिस्सा लेते हैं। वह क्रिसमस, ‘ईस्टर’, बैसाखी में हिस्सा लेते हैं और निजामुद्दीन दरगाह व अजमेर शरीफ पर चढ़ाने के लिए ‘चादर’ भेजते हैं।'

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'इसलिए हमने फैसला किया है कि हम अपने गरीब भाई-बहनों को भोजन के साथ किट देंगे। प्रत्येक किट में हमारी बहनों के लिए कपड़े भी होंगे।' सिद्दीकी ने कहा कि इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के 32,000 कार्यकर्ता लगे हुए हैं, जिनमें राज्य, जिला और मंडल स्तर की इकाइयों के पदाधिकारी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता देश भर में अपने-अपने क्षेत्रों में (मुस्लिम समुदाय के) लोगों से मिलेंगे और उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से ईद की मुबारकबाद देते हुए किट देंगे।'

सिद्दीकी ने कहा, ‘आज (मंगलवार को) दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। हमने लक्ष्य रखा है कि हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के तहत कम से कम 100 लोगों तक ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पहुंचाएं और प्रधानमंत्री की ओर से ईद की मुबारकबाद दें।’

(भाषा इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें