Hindi Newsएनसीआर न्यूज़satyendra jain to prosecuted by cbi in disproportionate asset case

सत्येंद्र जैन की बढ़ेंगी मुश्किलें; आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI को मिली केस चलाने की मंजूरी

आय से अधिक संपत्ति मामले में सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ेंगी। CBI को केस चलाने की मंजूरी मिल गई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी हासिल कर ली है। एजेंसी ने इस मामले में 4 जनवरी को पूरक आरोपपत्र भी दाखिल किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए के लिए लिस्ट किया है।

पिछले साल नवंबर महीने में CBI ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल करने की मंजूरी देने के लिए मुख्य सचिव और एलजी ऑफिस को फाइल भेजी थी।

सीबीआई का आरोप है कि तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोक सेवक के रूप में काम करते हुए 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 के बीच अपनी ज्ञात आय के स्रोतों से लगभग 1.62 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की।

पिछले साल अक्टूबर में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जैन को जमानत दे दी थी। जैन को मई 2022 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। अदालत ने सत्येंद्र जैन को सुनवाई में देरी और लंबे समय तक जेल में रहने का हवाला देते हुए जमानत प्रदान की थी। अदालत ने जैन को 50,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के दो जमानतदारों पर राहत दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें