Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sapna chaudhary non bailable warrant delhi court

सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने जारी कर दिया गैर जमानती वारंट

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी की एक बार फिर कानूनी मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 03:30 PM
share Share

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी की एक बार फिर कानूनी मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक ऑफेंस विंग में दर्ज एक केस में सपना के खिलाफ यह वारंट जारी किया गया है। उन पर आर्थिक कदाचार के आरोप लगे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला 2021 का है। पवन चावला नाम के एक शख्स ने सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक, सपना ने चावला से काम के सिलसिले में पैसे लिए लेकिन वादों को पूरा नहीं किया। EOW ने जांच के बाद सपना के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी। कई बार समन जारी करने के बाद भी जब सपना कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं तो अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया।

ताजा सुनवाई में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) ने कहा कि सपना ने पहले कोर्ट में पेशी से छूट मांगी थी, लेकिन बार-बार बुलाए जाने के बाद भी वह नहीं आईं। कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 25 अक्टूबर तय की है।

यह पहली बार नहीं है जब सपना को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले 2018 में भी उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। कांस फेस्टिवल तक में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर चुकीं सपना चौधरी बिग बॉस का भी हिस्सा रही हैं। सपना की सोशल मीडिया पर भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके कई गाने और डांस वीडियो बेहद लोकप्रिय हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें