Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Sanjay Singh Target Central Government over New Delhi Railway Station stamped

अब मरे हुए लोगों की सुरक्षा क्यों; नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर भड़के संजय सिंह

  • संजय सिंह ने कहा, ऐसी किसी भी घटना के बाद पहला काम किया जाता है लीपापोती का। घटना में मरने वालों, घायलों के प्रति कोई संवेदना नहीं होती।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
अब मरे हुए लोगों की सुरक्षा क्यों; नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर भड़के संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली स्टेशन प मची भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कल रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बड़ा हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ। मरने वालों का सही आंकड़ा भी अभी तक सामने नहीं आई है।

संजय सिंह ने कहा, ऐसी किसी भी घटना के बाद पहला काम किया जाता है लीपापोती का। घटना में मरने वालों, घायलों के प्रति कोई संवेदना नहीं होती। भगदड़ मच गई लोगों की जान चली गई और रेल मंत्री इनकार करते हैं।

उन्होंने कहा, जहां पर लाशें रखी गई हैं, वहां पर जवानों को खड़ा करके, मरे हुए लोगों की सुरक्षा करके क्या दिखाना चाहते हैं। संख्या को छिपाकर आप क्या बताना चाहते हैं। आपको अपनी गलती से सीखना नहीं है, आप को घाव में नमक छिड़कना है।

संजय सिंह ने कहा, जब भी जिम्मेदारी की कमी के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सरकार सबसे पहले लीपापोती करने का काम करती है, पत्रकारों के मोबाइल फोन तोड़ दिए जाते हैं, सबसे पहले जो रिपोर्ट किया जा रहा है उसे नकार दिया जाता है। जब मौतों की पुष्टि हो जाती है, तो वे स्वीकार कर लेते हैं और फिर से पर्दा डालने की कोशिश करते हैं। सवाल ये है कि ऐसा कब तक चलता रहेगा, कब जवाबदेही तय होगी। कल की घटना का वीडियो चौंकाने वाला था। पूरा स्टेशन खचाखच भरा हुआ था लेकिन उचित प्रशासन नहीं था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें