Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Sanjay Singh Compare BJP With Osama bin Laden On SheeshMahal CAG Report

'शीशमहल' वाली CAG रिपोर्ट पर बिफरे संजय सिंह, ओसामा का नाम लेकर BJP पर हमला

‘शीशमहल’ को लेकर लीक हुई सीएजी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं। इस बीच संजय सिंह ने भी पलटवार किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ‘शीशमहल’ यानी उस बंगले पर बवाल खड़ा हो गया है जहां अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री रहा करते थे। बीजेपी और कांग्रेस बंगेल पर लीक हुई सीएजी रिपोर्ट को लेकर हमलावर है। दरअसल बंगले को लेकर सीएजी की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाला खुलासे हुए हैं। जैसे बंगले के नवीनीकरण के लिए शुरुआती अनुमान 7.9 करोड़ रुपए था लेकिन बाद में इस पर 33 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। इसी तरह के कई और दावे भी किए गए हैं। इस पर जब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए बीजेपी की तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी। उन्होंने कहा, जब बीजेपी भ्रष्टाचार पर बोलती है तो ऐसा लगता है कि ओसामा बिन लादेन अहिंसा पर उपदेश दे रहा है।

उन्होंने कहा, किस सीएजी रिपोर्ट की बात कर रहे हैं, जिसमें लाखों करोड़ रुपए का घोटाला सड़कों के निर्माण के ऊपर निकला है। केंद्र सरकार के खिलाफ सीएमजी रिपोर्ट देख लीजिए। कुंभ के मेले में भ्रष्टाचार की सीएजी रिपोर्ट है। एमपी, गुजरात की सीएजी रिपोर्ट पढ़ लीजिए। केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट पढ़ लीजिए। लाखों करोड़ रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार निकलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी जब भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है तो लगता है ओसामा बिन लादेन अहिंसा पर उपदेश दे रहा है।

सीएम रिपोर्ट में क्या-क्या दावे

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि 88 इंच का 8K वाला OLVED TV लगा है जिसे 28,9 लाख रुपए में खरीदा गया है। इसके अलावा 10 अन्य टीवी पर 43.9 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अळावा 1.8 लाख रुपए का माइक्रोवेव ओवन और 13 लाख रुपए के 10 बेड और सोफे लगाए गए हैं।

बीजेपी ने क्या कहा?

इस बीच बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 2022 की रिपोर्ट में 'शीशमहल’ पर 33.86 करोड़ रुपये खर्च का हवाला दिया गया है, लेकिन असल लागत उससे कहीं अधिक है। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह रिपोर्ट 2022 तक के व्यय से संबंधित है। 2023 और 2024 के खर्च के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है और हमारी जानकारी के अनुसार, अगर बंगले में मौजूद वस्तुओं की लिस्ट को शामिल किया जाए तो वास्तविक लागत 75-80 करोड़ रुपये तक है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने दिल्ली के सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने के बजाय 'शीश महल’ बनवाया। सचदेवा ने आरोप लगाया, सीएजी ने 139 सवाल उठाए हैं और केजरीवाल के काले कारनामों का बहुत बारीकी से ब्योरा दिया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बंगले की मरम्मत का काम दिल्ली शहरी कला आयोग और दिल्ली नगर निगम की अनुमति के बिना किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें