PM मोदी के आरोपों पर AAP का जवाब, आयुष्मान योजना को बताया बड़ा घोटाला; BJP ने कर दिया बड़ा वादा
देश में 70 साल और उससे ज्यादा के बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। हालांकि यह योजना दिल्ली में लागू नहीं की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान योजना को विस्तार देते हुए यू विजन पोर्टल की शुरुआत की। इसके तहत देश में 70 साल और उससे ज्यादा के बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। हालांकि यह योजना दिल्ली में लागू नहीं की गई है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना भी साधा था।इसके बाद अब आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आयुष्मान भारत योजना को बड़ा घोटाला करार दिया है।
उन्होंने कहा, आयुष्मान भारत योजना का सच जान लीजिये। अगर आपके घर में फ्रिज है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपके पास बाइक है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप की आमदनी 10 हजार प्रति माह से ज्यादा है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ये योजना गलती से भी दिल्ली में लागू हो गई तो एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलेगा। ये इतना बड़ा घोटाला है कि अगर इसकी जांच हो जाए तो मोदी जी को मुंह छुपाने की जगह नहीं मिलेगी।
बीजेपी ने कर दिया बड़ा वादा
आयुष्मान योजना राजधानी में लागू ना करने को लेकर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी आप सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल्ली का दुर्भाग्य है कि दिल्ली की भ्रष्ट आम आदमी पार्टी सरकार ने इस योजना को दिल्ली में लागू होने से रोक दिया है, जिससे दिल्ली के बुजुर्ग इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रहेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, अरविंद केजरीवाल जी आखिर दिल्ली के बुजुर्गों ने आपका क्या बिगाड़ा है, जो आप उन्हें उनके अधिकारो से वंचित रखना चाहते हैं? AAP सरकार स्वयं तो कोई कल्याणकारी कदम उठाती नहीं, उल्टा केंद्र सरकार की योजनाओं में रोड़े अटकाकर दिल्ली के लोगों को हक से वंचित करती है। हम दिल्ली के बुजुर्गों को वचन देते हैं की जनवरी-फरवरी में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही हम पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू कर बुजुर्गों का 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड' जारी करेंगे।
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता। मुझे आपके दर्द और पीड़ा के बारे में पता चल जाएगा लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा, इसका कारण यह है कि राज्य सरकारें अपने राजनीतिक हितों के कारण इस योजना को लागू नहीं कर रही हैं। मोदी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा और उन्हें ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड दिया जाएगा, मगर अफसोस है कि वह अन्य राज्यों में लोगों की सेवा तो कर पाएंगे, लेकिन दिल्ली और पश्चिम बंगाल में नहीं।