जोर से स्कीम अनाउंस कर देते हैं और अपने मित्रों को... आम बजट से पहले सरकार पर संदीप दीक्षित के तीखे बोल
- नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम बजट पेश होने से पहले अपनी बात रखी है। संदीप ने कहा कि उन्हें इस बजट से कोई खास उम्मीद नहीं है। दिल्लीवाले भी 8-10 साल से बजट पेश होते देखते हैं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करेंगी। उससे पहले राजनीतिक गलियारे से कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भी बजट पेश होने से पहले अपनी बात रखी। संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि उन्हें बजट से कोई खास उम्मीद नहीं है। वो पिछले 8-10 सालों से बजट पेश कर रहे हैं। दिल्लीवालों को भी कुछ नहीं मिल रहा है। संदीप दीक्षित ने अडानी-अंबानी पर भी हमला बोला। बता दें कि आम बजट 2025 आज 11 बजे देश की संसद में पेश होगा।
बजट से पहले संदीप दीक्षित क्या बोले?
कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोई खास उम्मीद नहीं है। मोदी सरकार पिछले 8-10 सालों से बजट पेश कर रही है,लेकिन किसी भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं। हम देखेंगे कि वे अपने बड़े पूंजीपतियों के लिए और कितने आयाम बनाते हैं। दिल्ली चुनाव चल रहे हैं। उन्हें पता है कि उन्हें दिल्ली में कुछ नहीं मिल रहा है,इसलिए संभव है कि वे दिल्ली की जनता से टैक्स या कुछ लोकलुभावन वादे करें।
अंबानी-अडानी पर निशाना
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बातचीत में मुकेश अंबानी और अडानी पर इशारों-इशारों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग यानी मोदी सरकार कुछ ऐसी चीजें अनाउंस कर देते हैं, लोगों को लगता है कि जनहित में है, लोगों को उसके लिए पैसे देते हैं, पर पीछे से ये अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाते हैं। संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि दिल्लीवाले तो परेशान हैं, जो टैक्स दे रहे हैं उन्हें और जो नहीं दे रहा उन्हें भी कुछ नहीं मिला। दिल्लीवाले तो परेशान हैं।