Hindi Newsएनसीआर न्यूज़samajwadi party members more than 60 booked for burning cm yogi effigy in noida

CM योगी का पुतला जलाया, यूपी सरकार की निकाली अर्थी; नोएडा में 60 SP नेताओं पर केस दर्ज

किसानों के चार प्रतिशत आबादी भूखंड और 64.7 प्रतिशत मुआवजे समेत अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की अर्थी निकालते हुए आग लगा डाली।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 21 Nov 2024 02:05 PM
share Share

किसानों के चार प्रतिशत आबादी भूखंड और 64.7 प्रतिशत मुआवजे समेत अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की अर्थी निकालते हुए आग लगा डाली। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर समेत 60 से अधिक सपाइयों के खिलाफ 'पुलिस की अनुमति के बिना' प्रदर्शन करने की वजह से मामला दर्ज किया है।

सपा छात्र सभा के नेता मोहित नागर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता बुधवार दोपहर जैतपुर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट नंबर -1 तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कई घंटे तक नोकझोंक हुई। सपाई किसानों को चार फीसदी आबादी भूखंड और जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

सपा छात्र नेता मोहित नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने जिले में किसानों को चार गुना मुआवजा दिया है। यहां ग्राम पंचायतों को खत्म कर गांव को दोगुना मुआवजा दिया जा रहा। किसानों के गांव में सर्किल रेट में भी वृद्धि नहीं की गई है। नए कानून के हिसाब से जहां किसानों को 20 फीसदी प्लॉट दिए जाने हैं, उस प्रावधान को भी खत्म किया जा रहा। वहीं, प्रदेश सरकार की अर्थी निकालने के मामले में सूरजपुर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनके खिलाफ मार्ग बाधित करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है।

गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया सुधीर भाटी

सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि मोहित नागर सपा छात्रसभा का जिलाध्यक्ष है। अन्य जिन युवकों को मुकदमे में नामजद किया गया है, वह भी सपा छात्रसभा के पदाधिकारी हैं। उनके खिलाफ गलत तरीके से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सपा छात्रसभा का प्रदर्शन का कार्यक्रम था, जिसमें कुछ आक्रोशित किसानों ने पुतला फूंक दिया था।

सेंट्रल नोएडा के एसीपी तृतीय बीएस वीर कुमार ने कहा, 'नोएडा सेक्टर-142 थाने में मोहित नागर, लोकेश कुमार, नितिन भडाना, मोहित तोमर उर्फ नवाबी, जेपी यादव, बादल समेत 60 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच में लगी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें