Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Salary and Diwali bonus reached the accounts of 64000 sanitation workers of Delhi on time Arvind Kejriwal

दिल्ली के 64000 सफाई कर्मियों के खातों में समय से पहले पहुंचा वेतन और दिवाली बोनस- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली के करीब 64000 सफाई कर्मियों के खातों में दिवाली बोनस और वेतन समय से पहले पहुंचा दिया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 01:09 PM
share Share

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवाली को ध्यान में रखते हुए करीब 64000 स्थाई और अस्थाई सफाई कर्मियों का नवंबर का वेतन उनके खातों में पहुंच गया है। ये तनख्वाह उनके खातों में सात नवंबर को आने वाली थी, लेकिन दिवाली को ध्यान में रखते हुए पहले ही दे दी गई है ताकि सभी कर्मचारी अपने परिवार और बच्चों के साथ अच्छे से दिवाली मना सकें। केजरीवाल ने बताया कि उनके खातों में दिवाली का बोनस भी पहुंच गया है। कुल बोनस की मात्रा करीब 23 करोड़ रुपए बताई गई है।

प्रेस वार्ता में क्या बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करके कहा कि अभी 31 अक्टूबर हुआ नहीं है। यानी ये महीना पूरा हुआ नहीं है। एक नवंबर के बाद सात नवंबर तक यानी पहले हफ्ते में कर्मियों के पास तनख्वाह जानी थी, लेकिन दिवाली के मद्देनजर रखते हुए सभी लगभग चौसठ हजार कच्चे और पक्के सफाई कर्मचारियों के अकाउंट में दिवाली के पहले ही उनकी सैलरी पहुंच गई है।

केजरीवाल का दावा, 18 साल में पहली बार हुआ ऐसा

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्विट करते हुए मेसेज लिखा है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम के सभी सफ़ाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख़्वाह रूकी रहती थी लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है।

तनख्वाह के साथ-साथ बोनस भी दिया

केजरीवाल ने आगे लिखा है कि इस बार दिवाली के अवसर पर MCD ने महीना ख़त्म होने से पहले ही सभी सफ़ाई कर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दिवाली बोनस भी भेज दिया है ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मना सकें। मैं सभी सफ़ाईकर्मियों और उनके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएँ देता हूँ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें