Hindi Newsएनसीआर न्यूज़safdarjung hospital delhi start separate registration counter for pregnant women

गर्भवती महिलाओं को गुड न्यूज, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने शुरू की यह खास सुविधा

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भीड़भाड़ और लंबी-लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाने के लिए अलग से एक रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला गया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 06:07 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भीड़भाड़ और लंबी-लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाने के लिए अलग से एक रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला गया है, जहां पर गर्भवती महिलाएं बिना ज्यादा भीड़भाड़ के अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी। अस्पताल में रोजाना 200 से अधिक गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए आती हैं।

सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने नए रजिस्ट्रेशन काउंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बिंदु बजाज ने बताया कि इससे प्रसव पूर्व देखभाल की सुलभता बढ़ाने से महिलाएं जांच के लिए आगे आएंगी। समय पर जांच होने से बच्चे और उसकी मां दोनों के स्वास्थ्य पर उचित नजर रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि गर्भवतियों को तनावग्रस्त होने से बचाने के लिए अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर की जरूरत थी।

इमरजेंसी के लिए दो नई एम्बुलेंस मिलीं

आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में विस्तार करते हुए अस्पताल में दो नई बेसिक लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस सेवाओं की शुरुआत की है। दरअसल, ये एम्बुलेंस अस्पताल को एफआईईएम फाउंडेशन की ओर से दान में दी गई हैं। इस मौके पर अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार और फाउंडेशन के सलाहकार राकेश सिंह मौजूद रहे। ये दोनों अत्याधुनिक एम्बुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित हैं।

जेरिएट्रिक वार्ड शुरू

इसके अलावा बुजुर्गों के इलाज के लिए भी नया जेरिएट्रिक केयर वार्ड शुरू किया गया है। इसमें 17 बेड की सुविधाएं मिलेगी। मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. वाई. सी. पोरवाल ने बताया कि इस वार्ड के अंदर जेरिएट्रिक रोगियों को उम्र से संबंधित स्थितियों, व्यावसायिक चिकित्सा, फिजियोथेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए विशेष इलाज दिया जाएगा। बिना फिसलने वाला फर्श, हैंडरेल और आपातकालीन कॉल सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें