शिव मंदिर में दर्शन को आए नाथ संप्रदाय के साधुओं से मारपीट, पिता-पुत्रों पर आरोप
- आरोप है कि ग्राम शाहपुर बम्हैटा निवासी एसएन यादव और उसका बेटा नकुल अपने साथियों के साथ मंदिर में पहुंचे और साधुओं के साथ मारपीट कर दी।
गाजियाबाद के वेव सिटी थानाक्षेत्र में शिव मंदिर पर दर्शन को आए नाथ संप्रदाय के साधुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में एक साधु गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष ने शिव मंदिर के रख रखाव के हक और मंदिर की बाउंड्री को लेकर विवाद बताया है। पुलिस ने का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसीपी वेवसिटी लिपि नगायच ने बताया कि शुक्रवार को तहसील नरवाना, जिला जींद हरियाणा के गांव दानौदा खुर्द से नाथ संप्रदाय के योगी शीलनाथ चेला गुरु शुक्रनाथ, योगी कटकनाथ चेला अमरनाथ, योगी हरप्रीतनाथ चेला गुरु योगी शीलनाथ, औघड़ बांकनाथ गुरु शीलनाथ, सेवक दयानन्द शाहपुर बम्हैटा के सत्यम एनकत्लेव स्थित नाथ संप्रदाय के मंदिर पर दर्शन के लिए आए थे। उक्त लोग मंदिर में ही ठहरे हुए थे।
आरोप है कि ग्राम शाहपुर बम्हैटा निवासी एसएन यादव और उसका बेटा नकुल अपने साथियों के साथ मंदिर में पहुंचे और साधुओं के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में एक साधु गंभीर रुप से घायल हो गया।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों के लेकर थाने आ गई। एसीपी का कहना है कि घायल साधु का मेडिकल कराया जा रहा है। उधर , एसएन यादव का कहना है कि मंदिर की बाउंड्री उसकी जमीन में है और मंदिर के रख-रखाव को लेकर भी विवाद चल रहा है। एसीपी का कहना है साधु पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।