Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sachin meena seema haider family good news

सचिन मीणा के घर गूंजी किलकारी, पर सीमा हैदर नहीं है बच्चे की मां

सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी के बीच सचिन मीणा के घर किलकारी गूंजी है। खुद सीमा हैदर ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल पर यह खुशखबरी साझा की है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 11 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
सचिन मीणा के घर गूंजी किलकारी, पर सीमा हैदर नहीं है बच्चे की मां

सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी के बीच सचिन मीणा के घर किलकारी गूंजी है। खुद सीमा हैदर ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल पर यह खुशखबरी साझा की है। सीमा हैदर बच्चे को गोद में लेकर नाचती दिखी और यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, यह बच्चा सीमा हैदर का नहीं है।

सीमा हैदर ने बताया कि सचिन मीणा की भाभी अंजलि ने बेटे को जन्म दिया है। 9 फरवरी को रात 11 बजे सचिन की भाभी ने इस बच्चे को जन्म दिया। सीमा ने जो वीडियो शेयर किया हैउसमें आंगन में ढोल बज रहा है और सीमा घर के अन्य लोगों के साथ डांस करती दिख रही है। एक अन्य वीडियो में सीमा हैदर ने बताया कि उनकी जेठानी अंजलि ने लड़के को जन्म दिया है।

सीमा हैदर कहती है कि वह बच्चे को प्यार से चंदू बुला रही हैं। सीमा ने कहा- घर में एक और बच्चा आने वाला है, अब मेरी बारी आएगी। गौरतलब है कि सीमा हैदर भी 8 महीने की प्रेग्नेंट है। जल्द ही पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के बच्चे की मां बनने वाली है। पाकिस्तान से भागकर अपने बच्चों के साथ सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर चार बच्चों की मां है। अब वह पांचवीं बार बच्चे को जन्म देने जा रही है।

पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी थी। सीमा का कहना है कि सचिन मीणा के साथ पबजी गेम खेलते हुए उसे प्यार हो गया था। उम्र में खुद से छोटे सचिन मीणा के साथ सीमा का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह बिना पासपोर्ट-वीजा के ही बॉर्डर पार कर गई। सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस भेजने की गुहार लगा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें