Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ruckus over 35 rupees in greater noida youths beat toll employees police action on viral video

ग्रेटर नोएडा में 35 रुपए पर बवाल, रईसजादों ने टोलकर्मियों को पीटा; वायरल वीडियो पर पुलिस का ऐक्शन

यमुना एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बने टोल बूथ पर गुरुवार रात कार सवार पांच युवकों ने तोड़फोड़ की। विरोध करने पर उन्होंने दो कर्मचारियों को लात-घूंसों और डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाSat, 9 Nov 2024 06:28 AM
share Share

यमुना एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बने टोल बूथ पर गुरुवार रात कार सवार पांच युवकों ने तोड़फोड़ की। विरोध करने पर उन्होंने दो कर्मचारियों को लात-घूंसों और डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। टोल के कंट्रोल रूम इंचार्ज ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर शुक्रवार को शिकायत की।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे के टोल बूथ पर गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे एक पार्टी का झंडा लगी थार गाड़ी पहुंची। एक कर्मचारी ने टोल टैक्स के रूप में 35 रुपये की मांग की, लेकिन थार सवार युवकों ने टोल नहीं दिया और गाड़ी से टक्कर मारकर बूम बैरियर क्षतिग्रस्त कर दिया।

टोलकर्मी के विरोध करने पर आरोपी ने जमकर हंगामा किया और टोलकर्मी सौरभ और विष्णु के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। दोनों कर्मियों ने टोल बूथ के अंदर घुसकर दरवाजा और खिड़कियां बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद गुस्साए आरोपियों ने वहां रखी कुर्सी को तोड़ दिया। साथ ही, टोल बूथ के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ दिया।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद थार गाड़ी को नंबर के आधार पर शुक्रवार को जुनेदपुर गांव से जब्त कर लिया है। इस मामले में टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम अधिकारी बनवारी सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दनकौर के एसएचओ मुनेंद्र सिंह ने कहा, 'शिकायत के आधार पर पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी कार जब्त कर ली गई है।'

पहले भी हुईं घटनाएं

13 जून 2024: दादरी में लुहारली टोल प्लाजा पर दरोगा का मारपीट का वीडियो सामने आया था।

12 फरवरी 2024: जेवर टोल प्लाजा पर ब्कार सवार युवकों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें