Hindi Newsएनसीआर न्यूज़responsibility will be fixed for dilapidated roads prepare road history register by march 15 pwd order

बदहाल सड़कों की तय होगी जिम्मेदारी, 15 मार्च तक बनाएं रोड हिस्ट्री रजिस्टर; PWD का आदेश

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बदहाल सड़कों की जिम्मेदारी तय करने के लिए इनका लेखा-जोखा तैयार करने की कवायद शुरू की है। विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि सभी सड़कों की रोड हिस्ट्री रजिस्टर में दर्ज होगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। बृजेश सिंहSun, 16 Feb 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
बदहाल सड़कों की तय होगी जिम्मेदारी, 15 मार्च तक बनाएं रोड हिस्ट्री रजिस्टर; PWD का आदेश

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बदहाल सड़कों की जिम्मेदारी तय करने के लिए इनका लेखा-जोखा तैयार करने की कवायद शुरू की है। विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि सभी सड़कों की रोड हिस्ट्री रजिस्टर में दर्ज होगी। इससे निर्माण और मरम्मत कार्य में पारदर्शिता रहेगी। पीडब्ल्यूडी आदेश के मुताबिक, सभी जोन को 15 मार्च तक रोड हिस्ट्री रजिस्टर तैयार करना है।

दिल्ली में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1440 किलोमीटर लंबी सड़कें आती हैं। बीते कुछ समय से बदहाल सड़कों को लेकर शिकायतें बढ़ी हैं। यह हाल तो तब है जब हर साल मरम्मत व रखरखाव पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए अब प्रत्येक सड़क का एक रोड हिस्ट्री रजिस्टर बनाया जाएगा, जिसमें उसके निर्माण व रखरखाव को लेकर सभी व्यय दर्ज किए जाएंगे। इसमें रजिस्टर नंबर, पेज नंबर, वर्क ऑर्डर नंबर, बिल की तारीख, खर्च की गई राशि और भुगतान की तारीख पर शामिल की जाएगी।

पीडब्ल्यूडी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कदम सड़क निर्माण और मरम्मत में पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने के उठाया गया है। इससे न केवल सरकारी खर्चों का सही रिकॉर्ड बनेगा, बल्कि भविष्य में सड़क मरम्मत कार्यों की योजना बनाने में भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2025 तक यह रोड हिस्ट्री तैयार करना है। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

मार्गों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाएगा

लोक निर्माण विभाग ने रोड हिस्ट्री रजिस्टर तैयार करने के साथ सबसे पहले सभी सड़कों की चेनएज मार्किंग (सड़क को छोटी-छोटी लंबाई में बांटकर मार्किंग करना) अनिवार्य किया है। इससे सड़कों पर हुए काम का सही रिकॉर्ड रखा जा सकेगा। चेनएज मार्किंग के दौरान हर 50 मीटर पर एक सफेद कर्व पत्थर लगाना होगा, जिसे ऊपरी हिस्से को काले रंग से पेंट करना होगा। सड़कों के सभी कार्यों का अनुमान विस्तृत माप के अनुसार तैयार किया जाएगा। सभी रिकॉर्ड्स रोड हिस्ट्री रजिस्टर में उसी चेनएज के अनुसार अपडेट किया जाएगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें