Hindi Newsएनसीआर न्यूज़republic day 2025 traffic advisory avoid these routes from today rail metro bus advisory issued

दिल्ली में आज बंद जाएंगे ये रास्ते, गणतंत्र दिवस पर किन रास्तों से बचें; रेल-मेट्रो-बस को लेकर पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Traffic Advisory: कर्तव्यपथ पर रविवार को गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित होगी। इस दौरान परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में आज बंद जाएंगे ये रास्ते, गणतंत्र दिवस पर किन रास्तों से बचें; रेल-मेट्रो-बस को लेकर पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

कर्तव्यपथ पर रविवार को गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित होगी। इस दौरान परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। डीसीपी ढाल सिंह के अनुसार, परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्यपथ के रास्ते सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, रामचरण अग्रवाल चौक, आईटीओ, दिल्ली गेट से सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला पर खत्म होगी।

परेड के रास्ते में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसे ध्यान में रखते हुए विजय चौक से सी-हेक्सागन तक यातायात की आवाजाही शनिवार शाम पांच बजे से परेड खत्म होने तक प्रतिबंधित रहेगी। विजय चौक के पास शनिवार दोपहर तीन बजे से वाहनों के आने पर रोक रहेगी। वहीं, कर्तव्यपथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग को शनिवार रात 10 बजे से वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। रविवार दोपहर परेड खत्म होने के बाद ही वाहन इन जगहों से जा पाएंगे।

सी-हेक्सागन शनिवार देर रात से परेड के गुजरने तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वहीं, बहादुरशाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग वाहनों के लिए 26 जनवरी तड़के चार बजे से बंद हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

परेड के नहीं आने पर वाहनों को आईटीओ चौक और दिल्ली गेट पर सीधे जाने की अनुमति दी जा सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रविवार सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक परेड के लगभग 5 किलोमीटर लंबे रास्ते से बचें। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि अनुशासन का पालन करते हुए चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

सुबह तीन बजे से चलेगी मेट्रो

गणतंत्र दिवस पर यात्रियों की सुविधाके लिए मेट्रो सेवाएं सुबह तीन बजे से शुरू होंगी। इस संबंध में शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो ने बताया कि ट्रेन सुबह 600 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसके बाद नियमित समय सारिणी पर चलेगी।

इन रास्तों का इस्तेमाल करें

उत्तर-दक्षिण के बीच आवाजाही के लिए यहां से गुजरे

● रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड

● लोधी रोड टी-प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट

पूर्व-पश्चिम के बीच के मार्ग

● रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग

● रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड

● रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर पंजाबी बाग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

● दक्षिण दिल्ली से धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुईयां रोड, बाहरी सर्कल कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए पहाड़गंज या भवभूति मार्ग होकर अजमेरी गेट पहुंच सकते हैं

● पूर्वी दिल्ली से बुलवर्ड रोड, आईएसबीटी, रानी झांसी पुल, झंडेवाला, डीबीजी रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज पुल होकर स्टेशन जा सकेंगे

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए

दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल, कौड़िया पुल होकर स्टेशन पहुंच सकेंगे।

इन गाड़ियों पर पाबंदी

शनिवार रात नौ बजे से परेड खत्म होने तक सामान ढोने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 26 जनवरी की सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच सामान ढोने वाली भारी एवं हल्की गाड़ियां नहीं चलेंगी।

यहां से ट्रेन नहीं गुजरेंगी, ऑटो एवं टैक्सी पर रोक

परेड के दौरान तिलक ब्रिज से रेलगाड़ियों का आवागमन अस्थाई तौर पर स्थगित रहेगा। नई दिल्ली से गाजियाबाद, गाजियाबाद से नई दिल्ली, पलवल से नई दिल्ली और साहिबाबाद से दिल्ली जंक्शन के बीच चलने वाली चार ईएमयू रद्द रहेंगी। नई दिल्ली आने वाली कुछ गाड़ियों को पुरानी दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं, रविवार सुबह सात बजे के बाद परेड रूट के आसपास ऑटो-टैक्सी के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

अंतरराज्यीय बसों का रूट

● गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम आने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड होते हुए भैरों रोड पर समाप्त होंगी

● एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 से दाई तरफ मुंडकर आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त होंगी

● गाजियाबाद से मोहन नगर होते हुए बसें भोपुरा चुंगी की तरफ मोड़ी जाएगी। धौला कुआं वाली बसें धौला कुआं पर रुकेंगी

अगला लेखऐप पर पढ़ें