Hindi Newsएनसीआर न्यूज़remove congress from india alliance aam aadmi party demands

कांग्रेस को ही ‘इंडिया’ गठबंधन से कर दिया जाए बाहर, AAP ने उठा दी बड़ी डिमांड; क्यों इतनी भड़की

2024 लोकसभा चुनाव के लिए बने 'इंडिया गठबंधन' पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस से नेतृत्व छीनकर ममता बनर्जी को सौंपने की मांग उठ रही थी तो अब आम आदमी पार्टी ने इस गठबंधन से देश की सबसे पुरानी पार्टी को बाहर करने की डिमांड रख दी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 12:18 PM
share Share
Follow Us on

2024 लोकसभा चुनाव के लिए बने 'इंडिया गठबंधन' पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस से नेतृत्व छीनकर ममता बनर्जी को सौंपने की मांग उठ रही थी तो अब आम आदमी पार्टी ने इस गठबंधन से देश की सबसे पुरानी पार्टी को बाहर करने की डिमांड रख दी है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले 'आप' ने कांग्रेस के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलते हुए भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप जड़ दिया है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी 'आप' कांग्रेस नेताओं की ओर से की जा रही तीखी बयानबाजी से नाराज है। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर यूथ कांग्रेस की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई पुलिस शिकायत से 'आप' का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ दोस्ती करके दिल्ली में चुनाव लड़ी 'आप' ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में भले ही अलग लड़ने का फैसला किया गया है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर 'इंडिया गठबंधन' वाली दोस्ती बनी रहेगी।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कांग्रेस के बयानों को लेकर पार्टी में भारी नाराजगी है। 'आप' का मानना है कि कांग्रेस दिल्ली में भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है। ऐसे में कांग्रेस को 'इंडिया' गठबंधन से बाहर कर दिया जाए। इसके लिए अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली पार्टी 'इंडिया एलायंस' के दूसरे नेताओं से बातचीत करेगी। हालांकि, कुछ दिन पहले तक 'आप' ‘इंडिया’ गठबंधन में नेतृत्व को लेकर उठे सवालों पर तटस्थ दिख रही थी। पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू में केजरीवाल से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सभी नेता आपस में बैठकर बातचीत कर लेंगे। उन्होंने ममता बनर्जी या राहुल गांधी में से किसी एक को अपनी पसंद बताने से इनकार कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें