Hindi Newsएनसीआर न्यूज़rekha gupta du professor from daulat ram college recalls her as bahut dhaakad ladki

बहुत धाकड़ थी; रेखा गुप्ता को DU प्रोफेसर ने कुछ यूं किया याद, CM के बताए गुण

रेखा गुप्ता ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ के बाद से वह ऐक्शन मोड में हैं। इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं सीएम को उनकी प्रोफेसर ने दृढ़ इच्छाशक्ति वाला बताया है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 21 Feb 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
बहुत धाकड़ थी; रेखा गुप्ता को DU प्रोफेसर ने कुछ यूं किया याद, CM के बताए गुण

रेखा गुप्ता ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ के बाद से वह ऐक्शन मोड में हैं। इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं सीएम को उनकी प्रोफेसर ने दृढ़ इच्छाशक्ति वाला बताया है। गुरुवार को उनके शपथ ग्रहण समारोह को देखने के बाद, दौलत राम कॉलेज में कॉमर्स डिपार्टमेंट की उनकी पूर्व प्रोफेसर इंदु जैन- जिन्होंने 1992 से 1995 के बीच गुप्ता को पढ़ाया था ने उन्हें किया।

उन्होंने कहा 'रेखा बहुत धाकड़ थी। सबकी मदद करती थी। वह बहुत दृढ़ निश्चयी थीं, लेकिन साथ ही वह वास्तव में जमीन से जुड़ी और व्यावहारिक थीं। उनके शिक्षक के रूप में, मैं उनमें नेतृत्व के गुण देख सकता था। यह उसकी (रेखा) किस्मत में था।' नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने 1992 में एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा था।

उस समय को याद करते हुए जैन कहती हैं, 'रेखा की राजनीतिक यात्रा दौलत राम कॉलेज में शुरू हुई, जब वह हमारे कॉलेज के छात्र संघ की सचिव बनीं। 2013 में जब गुप्ता कॉलेज के वार्षिक समारोह में शामिल हुई, तो उनका सकारात्मक व्यवहार देखने को मिला। जब वह मुझे और उन दिनों को याद करती थीं, जब मैंने उन्हें पढ़ाया था, तो वह हमेशा की तरह गर्मजोशी से भरी हुई थीं। आज जब कॉलेज के सभी टीचर और छात्र उन्हें देखते हैं, तो हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण होता है। मैंने वर्तमान प्रिंसिपल से बात की है, ताकि कॉलेज रेखा को उनकी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित कर सके।'

पूरी ताकत के साथ दिल्ली का विकास होगा मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी और विश्वास जताया कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। वह जमीनी स्तर से उठी हैं। कैंपस राजनीति से लेकर राज्य संगठन और नगरपालिका प्रशासन में सक्रिय रहने के बाद अब विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री बनी हैं। मुझे विश्वास है कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। उपयोगी कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें