Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ravi negi bulldozer action threat against encroachment

अब्दुल भाई जमीन खाली करो नहीं तो...; दिल्ली में BJP विधायक की बुलडोजर वाली धमकी

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन भले ही नहीं हुआ है, लेकिन पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए रविंद्र सिंह उर्फ रवि नेगी अपने काम पर जुट गए हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
अब्दुल भाई जमीन खाली करो नहीं तो...; दिल्ली में BJP विधायक की बुलडोजर वाली धमकी

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का गठन भले ही नहीं हुआ है, लेकिन पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए रविंद्र सिंह उर्फ रवि नेगी अपने काम पर जुट गए हैं। रवि नेगी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें अब्दुल नाम के एक शख्स को जमीन खाली करने को कहते हुए बुलडोजर ऐक्शन की चेतावनी दे रहे हैं।

रवि नेगी ने एक्स पर लिखा, 'पटपड़गंज विधानसभा में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त किया जाएगा। जिसके लिए मैंने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करेगा, उसे वहां से हटाया जाएगा।' इस पोस्ट के साथ रवि नेगी ने वीडियो भी शेयर किया है जो वायरल हो गया है।

51 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि रवि नेगी अपने समर्थकों और पुलिस की मौजूदगी में कूड़ा बीनने वाले एक शख्स को जमीन खाली करने को कह रहे हैं। वह शख्स अपना नाम अब्दुल बताता है। वीडियो में नेगी कहते हैं कि यह डीडीए की जमीन है और इसे खाली करना होगा। नेगी कहते हैं, 'खाली कर देना 2-4 दिन में नहीं तो बहुत बड़ी कार्रवाई होगी। पूरा जीवन लग जाएगा उस कार्रवाई में। जो यहां नशा पत्तीा चल रहा है वह भी अपने लड़कों को कह देना।'

रवि के नाम पूछे पर वह शख्स अपना नाम अब्दुल रहीम बताता है। इसके बाद नवनिर्वाचित विधायक ने कहा, 'अब्दुल भाई यहां जेसीबी लगा दूंगा, एक सेकेंड में उठ जाएगा। भारत सरकार की जमीन है, किसी की हिम्मत नहीं कि कब्जा कर ले। आपको समझा रहा हूं पहले प्यार से, भाई के नाते। 2-3 दिन में समेट लो सब अपना नहीं तो जेसीबी बुलाऊंगा, एक तरफ कर दूंगा सारा तामझाम।'

अब तक विनोद नगर से निगम पार्षद रहे रवि नेगी पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को चुनाव हराया है। इससे पहले वह मनीष सिसोदिया को भी कड़ी टक्कर दे चुके थे। रवि नेगी के इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें वह दुकानदारों को दुकान पर अपना नाम लगाने को कहते हैं। वह हिंदू दुकानदारों को भगवा झंडा भी बांटते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें