Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ravi gautam will be candidate of asaduddin owaisi party aimim in ghaziabad assembly byelection

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री, रवि गौतम होंगे उम्मीदवार

Ghaziabad Assembly By-Election: गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में रवि गौतम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से उम्मीदवार होंगे।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, गाजियाबादTue, 22 Oct 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी एंट्री मारी है। रवि गौतम AIMIM से उम्मीदवार होंगे। रवि गौतम ने गाजियाबाद कलेक्ट्रेट से नामांकन पत्र लिया है। बसपा से टिकट कटने के बाद रवि गौतम असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM में शामिल हो गए। निर्वाचन आयोग की ओर से गाजियाबाद की सदर सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है।

नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई थी। पांच दिनों में 18 उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। इनमें बसपा, आसपा के अलावा आईएमआईएम समेत 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार से प्रत्याशियों ने नामांकन शुरू कर दिया है।

पहले ही दिन आसपा और बसपा के साथ कुल छह कंडिडेट ने नामांकन पत्र लिए थे। राष्ट्रीय जनलोक पार्टी की ओर से धमेन्द्र सिंह और मिथुन जायसवाल ने निर्दलीय रूप में सोमवार को चौथे दिन पर्चे खरीदे थे। नामांकन कक्ष के आसपास किसी भी उम्मीदवार के समर्थकों को नारेबाजी या शोर मचाने पर भी पाबंदी है। इसके लिए नामांकन पत्र खरीदने के दौरान ही सभी उम्मीदवारों को अवगत भी कराया जा रहा है।

गाजियाबाद विधानसभा के उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। 28 तारीख तक नाम वापसी की जा सकती है। इसके बाद ही पता चलेगा कि इस उपचुनाव में कितने उम्मीदवार मैदान में हैं। 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

आजाद समाज पार्टी भी इस उपचुनाव में दो-दो हाथ करेगी। आजाद समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। कांग्रेस या सपा की ओर से अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं। उपचुनाव संपन्न कराने के लिए मंगलवार को विकास भवन में 50 मास्टर ट्रेनर्स को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। सुपर मास्टर ट्रेनर की ओर से इन सभी को प्रशिक्षण दिया गया। अब यह सभी मास्टर ट्रेनर्स 26 अक्तूबर को चुनाव संपन्न कराने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे।

(हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट पर आधारित रिपोर्ट)

अगला लेखऐप पर पढ़ें