चूहा मारने की दवा खिलाई, तार से गला घोंटकर ड्रम में फेंका शव; साले ने जीजा को बेरहमी से मार डाला
गुरुग्राम में एक जीजा को उसके साले ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आईएमटी मानेसर एरिया के एक नाले में पड़े ड्रम में जीजा का शव मिला था। पुलिस ने हत्या के पीछे का कारण पता लगा लिया है। तीन आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर एरिया के एक नाले में पड़े ड्रम में युवक का शव मिलने के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसके ही साले ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की थी और शव को दोस्त की मदद से नाले में फेंक दिया था। आरोप है कि मृतक के उसके साले की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आईएमटी मानेसर शनिवार शाम को नाले के पास काम करने के दौरान मोहित और नंदकिशोर को नाले में नीले रंग का एक ड्रम दिखाई दिया। जिसमें से काफी बदबू आ रही थी। जिसके बाद कंपनी के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सोहन सिंह ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस, एफएसएल और सीन ऑफ क्राइम टीम ने ड्रम को नाले से निकालकर जांच की।
पुलिस को ड्रम में से साड़ी से बंधा हुआ युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि उसके गले को बिजली के तार से घोंटा गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरूकर दी। मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान बिहार मूल के 27 वर्षीय राम परिच्छन शर्मा के रूप में कराई। जो यहां बेगमपुर खटोला में रहता था।
एसीपी मानेसर विपिन अहलावत की अगुवाई में आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने छानबीन की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर ली। जिसके बाद पुलिस ने गांव बॉसकुशला, गुरुग्राम से एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के सुपौल निवासी पंचदेव ठाकुर और इंदु तथा बिहार के मधुबनी निवासी चंदन ठाकुर के रूप में हुई। सभी गुरुग्राम के बांसकुशला गांव में किराए पर रहते हैं। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पंचदेव ठाकुर मृतक राम परिच्छन शर्मा का साला है। राम परिच्छन शर्मा (मृतक) का आरोपी पंचदेव की पत्नी इंदु से अवैध संबंध थे। पंचदेव को जब इस बारे में पता चला तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जीजा राम परिच्छन शर्मा की हत्या करने की योजना बनाई। योजनानुसार 14 अगस्त को पंचदेव व इंदु ने राम परिच्छन शर्मा को अपने घर बुलाया। उसके खाने में चूहे मारने की दवाई मिलाई, लेकिन वह उससे नहीं मरा। तो रात को सोने के बाद पंचदेव और इंदु ने बिजली के तार से गला दबाकर राम परिच्छन शर्मा की हत्या कर दी और शव को अपने घर में ही छुपा लिया। दूसरे दिन शव को एक ड्रम में डालकर पंचदेव ने अपने साथी चंदन ठाकुर के साथ मिलकर बाइक पर ले जाकर नाले में फेंक दिया था।