NCR आने-जाने वालों को राहत, बल्लभगढ़ से जेवर और दिल्ली तक चलेगी रैपिड मेट्रो; कहां-कहां बनेंगे स्टेशन
फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली तक बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए रैपिड मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट, गुरुग्राम और सराय काले खां तक रैपिड मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही है।
फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली तक बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए रैपिड मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट, गुरुग्राम और सराय काले खां तक रैपिड मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) मास्टर प्लान-2041 में इसका खाका रखेगा।
अभी एनसीआर के शहरों तक बेहतर आवागमन का अभाव है। फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने के लिए अभी सिर्फ सड़क मार्ग है। ऐसे में रोजाना करीब 50 हजार नौकरीपेशा लोग कैब, बस या अपने वाहनों से आवाजाही करते हैं। रात में लौटने वाले लोगों, विशेषकर महिलाओं को सुरक्षा की चिंता रहती है। वर्ष 2014 में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मेट्रो चलाने की घोषणा की थी, लेकिन यह योजना कागजों में सिमट कर रह गई।
फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए भी कोई सीधी मेट्रो नहीं है। मेट्रो यात्रियों को पहले दिल्ली जाना पड़ता है। फिर वहां से दो या तीन जगह मेट्रो बदलकर अपने गतव्य तक पहुंचते हैं। इससे समय की बर्बादी के साथ पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं। रैपिड मेट्रो शुरू होने से रोजाना लगभग दो लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे
एफएमडीए नए मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को वर्ष 2025 तक तैयार कर लेगा। आपत्ति और सुझाव के लिए इसे जनता के बीच रखा जाएगा। आवश्यक संशोधन के बाद ड्राफ्ट को सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अधिसूचना जारी होने के बाद योजना पर काम शुरू करने के लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त कर डीपीआर तैयार होगी। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण मुख्य जिला नगर योजनाकार सुधीर सिंह चौहान ने बताया कि शहर के मास्टर प्लान-2041 को तैयार करने की जिम्मेदारी एफएमडीए को सौंपी गई है। इसमें दिल्ली, नोएडा के जेवर एयरपोर्ट और गुरुग्राम के बीच रैपिड मेट्रो की कनेक्टिविटी पर काम किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
एनसीआर में आवागमन बेहतर होगा
दिल्ली-मेरठ रूट पर चलने वाली नमो भारत ट्रेन के लिए सराय काले खां में स्टेशन बनाया गया है। यहां से फरीदाबाद बाइपास पर बन रहे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की लिंक सड़क जुड़ रही। एफएमडीए अधिकारियों के अनुसार एक्सप्रेसवे के साथ-साथ रैपिड मेट्रो साहूपुरा तक पहुंचेगी, वहां से बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से इसे जोड़ा जाएगा। साहूपुरा से रैपिड मेट्रो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के साथ जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी। तीसरा रूट बाटा मेट्रो स्टेशन से फरीदाबाद-गुरुग्राम राज्य हाईवे होते हुए गुरुग्राम तक निकाला जाएगा। गुरुग्राम के राजीव चौक की तर्ज पर बल्लभगढ़ रैपिड मेट्रो स्टेशन का जंक्शन बनेगा। यहां से जेवर एयरपोर्ट, दिल्ली सराय काले खां और गुरुग्राम के लिए रैपिड मेट्रो मिलेगी।
ये हो सकते हैं संभावित स्टेशन
- सराय काले खां
- साहूपुरा
- बल्लभगढ़
- जेवर एयरपोर्ट
- बाटा चौक
- इफ्को चौक