Hindi Newsएनसीआर न्यूज़rain likely over delhi and ncr due to western disturbance know latest weather update

फिर पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक, दिल्ली में 2 दिन होगी बारिश, NCR के शहरों में कैसा मौसम?

Yellow Alert in Delhi: दिल्ली में एकबार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि जल्द एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा जिससे दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में मौसम बदल जाएगा।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में एकबार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 15 और 16 जनवरी के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत पर एक्टिव होगा। इससे देश के इन क्षेत्रों में बारिश होगी। दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जाएगा। इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 14 और 15 जनवरी को हल्की बारिश देखी जाएगी।

14 जनवरी को घने कोहरे का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 14 जनवरी को दिल्ली में सुबह के वक्त अधिकांश स्थानों पर धुंध या घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। दिन में आसमान साफ रहेगा। शाम या रात के वक्त भी धुंध या हल्का कोहरा छाने की संभावना है। एनसीआर के इलाकों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा।

15 जनवरी को बारिश की चेतावनी

15 जनवरी को भी राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाने की संभावना भी जताई गई है। आसमान में भी बादल छाए रहेंगे। शाम या रात को हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। एनसीआर के शहरों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

16 को भी खराब रहेगा मौसम

16 जनवरी को भी दिल्ली में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है। हालांकि सुबह को धुंध या मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। दिन के वक्त आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह को हल्की बारिश देखी जा सकती है। शाम या रात में धुंध या हल्का कोहरा छाने की संभावना है। एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में भी काफी हद तक ऐसी ही स्थितियों का अनुमान है।

Delhi Weather Update

17, 18 और 19 जनवरी का हाल

मौसम विभाग ने 17, 18 और 19 जनवरी को सुबह के वक्त धुंध या मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। शाम या रात के वक्त धुंध या हल्का कोहरा छाने की संभावना है। एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। इस हफ्ते यानी 19 जनवरी तक दिल्ली में अधिकतम तापमान के 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 6 से नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें