Hindi Newsएनसीआर न्यूज़railway special plan for diwali and chhath puja clone trains running new delhi railway station anand vihar station

टिकट देखकर एंट्री और क्लोन ट्रेन चलाने पर विचार, दिवाली और छठ के लिए रेलवे का खास प्लान

दिवाली एवं छठ महापर्व के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार और भी विशेष इंतजाम किए हैं। नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर सामान्य दिनों में चलने वाली रेलगाड़ियों की क्लोन गाड़ी चलाई जाएंगी।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2024 06:50 AM
share Share

दिवाली एवं छठ महापर्व के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार और भी विशेष इंतजाम किए हैं। नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर सामान्य दिनों में चलने वाली रेलगाड़ियों की क्लोन गाड़ी चलाई जाएंगी। इस बार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट से सफर करने वाले यात्रियों की टिकट देखकर ही उन्हें ट्रेन में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक रेलगाड़ियों का परिचालन दिल्ली से किया जा रहा है। वर्ष 2023 में जहां 112 घोषित गाड़ियां चलाई गई थी तो इस वर्ष अब तक 195 गाड़ियां घोषित हो चुकी हैं, जो 26 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच चलेंगी। इनके अलावा कुछ अघोषित ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इसका निर्णय यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लैटफॉर्म पर अधिक भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए यात्रियों को पहले पंडाल में रोका जाएगा।

बता दें कि, दिवाली और छठ के मौके पर हर साल यूपी-बिहार और झारखंड के लोग बड़ी तादाद में अपने घरों को जाते हैं। इसके लिए चलते ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा होने से रेलवे के इंतजाम नाकाफी ही साबित होते हैं।

चाणक्यपुरी रेलवे स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्तरां खुला

भारतीय रेलवे की ओर से देशभर में रेल कोच रेस्तरां खुले जा रहे हैं। दिल्ली में भी अलग-अलग स्थानों पर रेल कोच रेस्तरां खुल रहे हैं। शुक्रवार को चाणक्यपुरी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली का तीसरा रेल कोच रेस्तरां खोला गया है। त्योहारों के दौरान ग्राहकों को 20 फीसदी छूट मिलेगी। कोच रेस्तरां के मालिक सचिन राणा ने बताया कि रेस्तरां हर रोज सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुलेगा। 40 लोग एक समय में बैठ सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसा एक कोच रेस्तरां जल्द ही अस्तिा पूर्व में खोला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें