Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rahul Gandhi traveled in DTC bus met drivers and marshals

राहुल गांधी ने DTC बस में किया सफर, चालकों-मार्शलों से की मुलाकात; बोले- 'अपनों के साथ, उनके मुद्दों पे बात'

राहुल गांधी ने डीटीसी बस में सफर करके ड्राइवरों और मार्शलों से मुलाकात की। राहुल गांधी और प्रियंका दोनों लोगों ने अलग-अलग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं।

Ratan Gupta दिल्ली, भाषाWed, 28 Aug 2024 09:06 PM
share Share

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में यात्रा की और बस चालकों तथा मार्शलों से जुड़े मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दक्षिणी दिल्ली के सरोजिनी नगर बस डिपो के निकट बस चालकों और मार्शलों से बातचीत की। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बीते माह यूपी के सुल्तानपुर में एक मोची की दुकान पर बैठकर चप्पल सिली थी। उस समय भी उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।

राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने ‘व्हाट्सऐप’ चैनल पर साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में ड्राइवर और कंडक्टर भाइयों, एवं बस मार्शलों के साथ मुलाकात और चर्चा हुई और फिर डीटीसी बस में एक मज़ेदार यात्रा। उन्होंने लिखा अपनों के साथ, उनके मुद्दों पे बात!

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राहुल गांधी की इस बस यात्रा की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा कि जनता की सेवा में हजारों बसों वाला परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल लोगों का घर कैसे चलता है? महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है? देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं। उनके मन की बात सुनना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी लगातार उन्हें सुन रहे हैं और उनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं। आज उन्होंने डीटीसी की बस में यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं साझा कीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें