Hindi Newsएनसीआर न्यूज़punjabi singer fatehjit singh arrested by delhi police for sending passenger to US via dunki route

भारतीय यात्री को ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भेजने के आरोप में पंजाबी गायक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा पर ‘डंकी रूट’ से लोगों को अमेरिका भेजने वाले गिरोह के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में एक पंजाबी सिंगर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। पीटीआईFri, 13 Sep 2024 07:16 AM
share Share

दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा पर ‘डंकी रूट’ से लोगों को अमेरिका भेजने वाले गिरोह के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में एक पंजाबी सिंगर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी बुधवार को की गई जब पंजाब के जालंधर निवासी 42 वर्षीय पंजाबी सिंगर फतेहजीत सिंह और गिरोह के अन्य सदस्य ‘डंकी रूट’ से एक यात्री को अमेरिका भेजने की कोशिश कर रहे थे।

डीसीपी (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और वह पेशे से सिंगर है। उसने दुनिया भर में गाने के कई शो में हिस्सा लिया है। 

डीसीपी ने बताया कि आरोपी सुल्तान सिंह नामक एजेंट के संपर्क में आया, जो लोगों को अमेरिका भेजने के बहाने ठगता था और उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए उसके साथ काम करना शुरू कर दिया।

आरोपी ने आगे बताया कि गुरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति ने सुल्तान सिंह से अमेरिका जाने के लिए संपर्क किया था। आरोपी ने 50 लाख रुपये के बदले में उसकी यात्रा की व्यवस्था करने और सभी दस्तावेज संंबंधी कामों को संभालने का वादा किया था।

यात्रा से पहले 10 लाख रुपये की एडवांस राशि का भुगतान किया गया था और सुल्तान सिंह ने आरोपी को कमीशन के तौर पर 4 लाख रुपये दिए थे। यह भी तय हुआ था कि यात्री के गंतव्य पर पहुंचने के बाद शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि सुल्तान सिंह और अन्य सहयोगियों की मदद से उसने यात्री की अमेरिका यात्रा की पांच बार व्यवस्था की थी, जिसमें विभिन्न देशों से यात्रा की गई, लेकिन योजना सफल नहीं हुई।

डीसीपी ने बताया कि मार्च में पांचवें प्रयास में आरोपी और अन्य एजेंटों ने गुरप्रीत सिंह को कजाकिस्तान के रास्ते अमेरिका भेजने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसे कजाकिस्तान में अधिकारियों ने पकड़ लिया और वापस भारत भेज दिया। कजाकिस्तान के अधिकारियों को शक था कि यात्री फर्जी वीजा पर यात्रा कर रहा था, क्योंकि उसके पासपोर्ट के दो पन्ने फटे हुए पाए गए थे। यह पाया गया कि पिछले प्रयासों में से एक में गुरप्रीत सिंह को नकली ब्राजीलियाई वीजा प्रदान किया गया था, लेकिन उसे कतर से वापस भारत भेज दिया गया था। इस बार, पासपोर्ट के दो पन्ने सुल्तान सिंह ने हटा दिए। 

गुरप्रीत सिंह से पूछताछ की गई और दिल्ली पुलिस ने मार्च में उसे आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद पंजाब के तरनतारन के रहने वाले सुल्तान सिंह को भी मार्च में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फतेहजीत सिंह फरार था। 

डीसीपी ने कहा कि अन्य एजेंटों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारी ने कहा कि फतेहजीत सिंह के बैंक खातों की जांच की जाएगी ताकि अन्य मामलों में उसकी संभावित संलिप्तता का पता लगाया जा सके। बता दें कि, ‘डंकी रूट’ एक अवैध अप्रवासन तकनीक (Illegal Immigration Techniques) है, जिसका उपयोग देशों में अनधिकृत प्रवेश के लिए किया जाता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें