Hindi Newsएनसीआर न्यूज़puneet khurana suicide case delhi police formed several teams to probe likely to question wife manika in-laws family

पुनीत खुराना सुसाइड की जांच को दिल्ली पुलिस ने कई टीमें बनाईं, परिवार-ससुराल वालों से होगी पूछताछ?

दिल्ली पुलिस उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में फांसी लगाकर सुसाइड करने वाले कैफे मालिक पुनीत खुराना के परिवार के सदस्यों और ससुराल वालों से पूछताछ कर सकती है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। भाषाFri, 3 Jan 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में फांसी लगाकर सुसाइड करने वाले कैफे मालिक पुनीत खुराना के परिवार के सदस्यों और ससुराल वालों से पूछताछ कर सकती है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक टीम पुनीत खुराना के घर जाएगी तथा उनके मित्रों और ससुराल वालों से भी मुलाकात करेगी।

पुनीत खुराना ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उनकी शादी दिसंबर 2016 में हुई थी और वह पिछले दो साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। 

पुलिस सूत्रों ने पहले बताया था कि पुनीत खुराना ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल फोन में 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था। वीडियो की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पुनीत कह रहे हैं कि वह तनाव में थे और उन्होंने इसके कारण भी बताए हैं।

एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। सूत्र ने बताया, "मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। टीमें उनकी पत्नी मनिका पाहवा, ससुराल वालों और दोस्तों से पूछताछ करेंगी।"

पुनीत खुराना ने मंगलवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे थे।

सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो

वहीं, पुनीत ने सुसाइड करने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने उन्हें ‘बेहद प्रताड़ित’ किया। कैफे मालिक ने पत्नी और ससुराल वालों पर तलाक के मामले में अदालत के आदेश का सम्मान नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुनीत ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल फोन में 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था। वीडियो की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें पुनीत कह रहा है कि वह तनाव में था और उसने इसके कारण भी बताए हैं। यह क्लिप गुरुवार को सामने आई। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस वीडियो को आगे की जांच में शामिल करेगी।

पुनीत ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं अपना अंतिम बयान दर्ज कर रहा हूं। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं। हम पहले ही आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन कर चुके हैं और कुछ शर्तों के साथ अदालत में हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।’’

उसने कहा, ‘‘हमने कम से कम अदालत का सम्मान करने और 180 दिनों की अवधि के भीतर उन शर्तों को पूरा करने का वादा किया था। पहले ही 90 दिन बीत चुके हैं और 90 दिन और बीतने वाले हैं। लेकिन मेरे ससुराल वाले और पत्नी मुझ पर नयी शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जो मेरी क्षमता से परे हैं। वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं और मैं भुगतान में असमर्थ हूं। मैं अपने माता-पिता से नहीं मांग सकता, क्योंकि वे पहले ही मेरे कारण बहुत कुछ झेल चुके हैं।’’ 

अगला लेखऐप पर पढ़ें