Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Puneet Khurana said before commit suicide wife manika pahwa and in-laws of pressuring him for new conditions

नई शर्तों का दबाव… पुनीत खुराना ने लास्ट वीडियो में पत्नी मनिका और ससुरालियों पर लगाए क्या आरोप

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में फंदा लगाकार खुदकुशी करने के मामले में पुनीत खुराना का गुरुवार को 1:51 मिनट का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी मनिका और ससुरालवालों पर नई शर्तों के साथ दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में फंदा लगाकार खुदकुशी करने के मामले में पुनीत खुराना का गुरुवार को 1:51 मिनट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी मनिका और ससुरालवालों पर नई शर्तों के साथ दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

पुनीत अपनी जीवनलीला समाप्त करने से पहले अपनी पत्नी मनिका और उसके परिजनों के बारे में सबकुछ बताते हुए नजर आ रहा है। सूत्रों की मानें तो यह वीडियो पुनीत की मौत से कुछ मिनट पहले का है। इस वीडियो के आधार पर ही पुनीत के परिजनों ने मनिका पर आरोप लगाया है कि उसने पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाया था, जिसकी पुलिस जांच भी कर रही है।

एक अन्य वीडियो में पुनीत अपने ससुर जगदीश पाहवा से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। पुनीत के ससुर घर के बदले दो करोड़ रुपये देने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। यह वीडियो 12 अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है। पुनीत के परिजनों का दावा है कि रोहिणी की प्रॉपर्टी बेचने के बाद मिली रकम पुनीत के ससुर जगदीश पाहवा ने अपने पास रख ली थी। आरोप है कि इस तरह से वादा करने के बाद भी जगदीश अपनी बात से पलट जाते हैं।

ये भी पढ़ें:तुम्हारा सच बताऊंगा; पुनीत खुराना के पत्नी को अंतिम शब्द; मरने से पहले वही किया

खुदकुशी से पहले बनाए वीडियो में ये कहा...

खुदकुशी करने के पहले बनाए गए वीडियो में पुनीत ने कहा कि मेरा अंतिम कथन है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। हमने पहले ही कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। और जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो हमने कोर्ट में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर भी किए हैं। हमें उन शर्तों को 180 दिनों की समयावधि के भीतर पूरा भी करना है, लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जो मेरे दायरे से बाहर हैं। वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं, जिसे देने की अब मेरी क्षमता नहीं है। मैं अपने माता-पिता से अब कुछ भी नहीं मांग सकता, क्योंकि उन्होंने पहले ही पर्याप्त भुगतान कर दिया है। अब उनसे कुछ भी मांगना मेरे लिए संभव नहीं है।

परिजन बोले, कर्ज के तौर पर रकम दी थी

पुनीत के परिजनों का कहना है कि मनिका के परिजनों को उन्होंने कर्ज के तौर पर 1 करोड़ 65 लाख रुपये दिए थे। पुनीत के परिजनों का दावा है कि रोहिणी की उनकी प्रॉपर्टी बेचने पर उन्हें जो रकम आई थी, उसमें से कुछ खर्च किए गए थे, जबकि एक करोड़ 65 लाख रुपये पुनीत के ससुर ने अपने पास बतौर कर्ज रख लिए थे। उन्होंने न तो वह रकम ही लौटाई और ना ही ब्याज दिया। दो करोड़ को लेकर हो रही चर्चा से जुड़ा यह वीडियो सामने आया है।

पूछताछ के लिए मनिका और परिजनों को बुलाया

आत्महत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पुनीत की पत्नी मनिका और उसके परिजनों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। पुनीत और मनिका के बीच हुए चैट और मैसेज की भी जांच की जा रही है। पुनीत और मनिका तलाक के लिए अपील कर चुके थे और अलग रह रहे थे। फिर भी आधी रात को हुई फोन कॉल में मनिका यह कहती है कि हमने तलाक के लिए अपील की है, लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और बिजनेस का मामला अलग है। पुलिस का कहना है कि कारोबार के एंगल से भी केस की जांच की जा रही है। आखिर दोनों के बीच क्या बिजनेस डील थी, जिस पर मनिका अपना हक जमा रही थी?

अगला लेखऐप पर पढ़ें