Hindi Newsएनसीआर न्यूज़proud feel hota hai Seema haider comment on hindu festivals

'गर्व महसूस होता है', हिंदू त्योहारों को लेकर क्या बोलीं पाकिस्तानी हसीना सीमा हैदर; होने लगी तारीफ

  • हाल ही में बीती दिवाली और उसके बाद भाई दूज के मौके पर सीमा हैदर का बयान सामने आया है। सीमा हैदर ने कहा कि हिंदू त्योहारों को मनाते हुए उन्हें गर्व महसूस होता है। सीमा ने कहा कि वो सभी त्योहार दिल से मनाती हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 4 Nov 2024 06:23 AM
share Share
Follow Us on

बीते साल पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने अब हिंदू धर्म अपना लिया है। भारत आने के बाद अपने बयानों को लेकर अकसर वायरल रहने वाली सीमा हैदर ने अब हिंदू त्योहारों के बारे में बयान दिया है। सीमा हैदर ने दिवाली के बाद हिंदू त्योहारों पर बात करते हुए कहा कि उन्हें हिंदू धर्म पर गर्व होता है। सीमा हैदर ने कहा कि ये सनातन धर्म की ये खूबसूरती है कि छोटे-छोटे त्योहार आते रहते हैं। हिंदू त्योहारों को लेकर अपनी भावना व्यक्त करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सीमा हैदर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

'गर्व महसूस होता है'

सीमा हैदर ने भाई दूज के मौके पर हिंदू धर्म को लेकर बयान देते हुए कहा कि उन्हें गर्व महसूस होता है। सीमा का कहना है कि हिंदू धर्म में छोटे-छोटे त्योहार आते ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां बेटे के लिए, पति के लिए और भी कई तरह के त्योहार हैं। सीमा ने कहा कि वो भारत में दूसरी बार दिवाली मना रही हैं और उन्हें ये त्योहार बहुत अच्छा लगता है। भाई दूज के मौके पर अपने भाई को कलावा बांधने को लेकर सीमा हैदर ने कहा कि उन्हें ऐसे त्योहार बहुत अच्छे लगते हैं और वो पूरे मन से इन त्योहारों को मनाती हैं।

सीमा हैदर मूलत: पाकिस्तान की रहने वाली हैं और पहले उनका धर्मा इस्लाम था। बाद में सीमा को भारतीय नागरिक सचिन मीणा से प्यार हो गया और वो नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गईं। पाकिस्तान से बिना वीजा के भारत आने के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस दौरान सीमा को लेकर कई विवाद हुए। सीमा हैदर के पति ने भी उनपर काफी गंभीर आरोप लगाए और अपने बच्चों को वापस करने का आग्रह करता हुआ दिखाई दिया। फिलहाल सीमा हैदर अपने भारतीय पति के साथ रह रही हैं और हिंदू त्योहारों पर अकसर उनके बयान सामने आते रहते हैं। हाल ही में बीती दिवाली और भाई दूज के मौके पर भी उनका बयान सामने आया और वायरल हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें