Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pollution is still uncontrollable in Delhi AQI crosses 400 in these areas IMD

दिल्ली में आज भी पलूशन बेशुमार, इन इलाकों में AQI 400 पार- IMD

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रोजाना चार बजे तक दर्ज किया जाने वाला 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 352 रहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईMon, 11 Nov 2024 09:12 PM
share Share

दिल्ली में आज भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। आज सोमवार को एक्यूआई लेवल 352 रहा। वहीं चार अन्य निगरानी स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता गंभीर कैटेगरी में दिखाई दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रोजाना चार बजे तक दर्ज किया जाने वाला 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 352 रहा।

इन चार स्टेशनों पर एक्यूआई 400 पार

वहीं रविवार को दिल्ली एनसीआर में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया था। सीपीसीबी का समीर एप एक्यूआई के हर घंटे के आंकड़े भी दिखाता है। इसके अनुसार सोमवार को 38 निगरानी स्टेशनों में से चार ने 400 के ऊपर की रीडिंग दिखाते हुए गंभीर श्रेणी की एक्यूआई की सूचना दी। इन चार स्टेशनों में बवाना, जहांगीरपुरी, रोहिणी और बजीरपुर शामिल हैं।

छाई रही धुंध और धुएं की परत

इस बीच सुबह और शाम राजधानी में धुएं और धुंध की मोटी परत छाई रही। मगर अधिकतम तापमान फिर भी ज्यादा रहा। पिछले आंकड़ों को देखें तो सामान्य से तीन डिग्री अधिक तापमान रहा यानी 32.4 डिग्री सेल्सियस। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये भी औसत से तीन डिग्री अधिक रहा। सुबह नौ बजे 17.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

आज और कल के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पूरे दिन आद्रता के स्तर में उतार-चढ़ाव देखा गया। यह 96 परसेंट से लेकर 72 परसेंट के बीच रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान का भी अनुमान लगाया है। अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस तापमान।

जानिए एक्यूआई की श्रेणियां

किस श्रेणी की एक्यूआई को कैसा माना जाता है। इसके लिए स्तर निर्धारित किए गए हैं। इसी के आधार पर दिल्ली सरकार अलग-अलग प्रतिबंध और ढील तय करती है। 0-50 रेंज में AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है। आज भी चार जगहों पर गंभीर श्रेणी की एक्यूआई दर्ज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें