Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pollution in delhi broke record of 2019 aqi reached 500 in many areas

दिल्ली में पलूशन ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, 22 इलाकों में 500 पर AQI, कैसे रहेंगे 3 दिन?

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 पर पहुंच गया है। इस स्तर को गंभीरतम (सीवियर प्लस) श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली वालों के लिए कैसे रहेंगे अगले तीन-चार दिन इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 09:14 PM
share Share

दिल्ली एनसीआर में पलूशन से हालात और खराब हो गए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शाम चार बजे औसत एक्यूआई 494 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को गंभीरतम (सीवियर प्लस) श्रेणी में रखा जाता है। यह आंकड़ा आपात स्थिति के करीब पहुंच गया है। रविवार को औसत एक्यूआई 441 के अंक पर रहा। कुल मिलाकर पलूशन ने सोमवार को पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले नवंबर 2019 में इतना ही प्रदूषण दर्ज किया गया था। चिंता की बात यह भी है कि अगले तीन-चार दिन तक दिल्ली के लोगों को इस गंभीरतम श्रेणी के पलूशन से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

2019 में भी बिगड़े थे हालात

सीपीसीबी के मुताबिक, इससे पहले तीन नवंबर 2019 में वायु गुणवत्ता इस कदर खराब स्तर तक पहुंची थी। तब दिल्ली का सूचकांक 494 के अंक पर रहा था। इस तरह से दिल्ली की हवा ने 2019 में प्रदूषण के स्तर की बराबरी कर ली है। वर्ष 2016 में छह नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा खराब स्तर 497 पर पहुंचा था।

22 जगहों पर एक्यूआई 500 पर

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 401 से 450 तक के सूचकांक को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है, जबकि 451 से 500 तक के सूचकांक को सीवियर प्लस या गंभीरतम श्रेणी में रखा जाता है। 500 के ऊपर के सूचकांक की गणना नहीं की जाती है, क्योंकि इसे आपात स्थिति माना जाता है। सोमवार शाम तीन बजे दिल्ली के छह इलाकों का सूचकांक 500 के अंक पर यानी आपात स्थिति में रहा। इसमें अशोक विहार, द्वारका, मुंडका, नेहरू नगर, रोहिणी और वजीरपुर समेत 22 इलाके शामिल हैं।

इन इलाकों में 500 पर एक्यूआई

आनंद विहार---500

अशोक विहार---500

बवाना---500

करणी सिंह शूटिंग रेंज---500

जहांगीरपुरी----500

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम---500

द्वारका-8---500

एनएसआईटी द्वारका---500

नजफगढ़---500

मुंडका---500

नेहरू नगर---500

डीयू नॉर्थ कैंपस---500

ओखला फेज-2 ---500

पटपड़गंज---500

आरकेपुरम---500

पंजाबी बाग---500

रोहिणी---500

शादीपुर---500

सीरीफोर्ट---500

सोनिया विहार---500

विवेक विहार---500

वजीरपुर---500

(आंकड़े सोमवार रात 8 बजे)

मुसीबत बना घना कोहरा और सुस्त हवा

विशेषज्ञों की मानें तो घना कोहरा और सुस्त हवा के चलते परेशानी बढ़ी है। दिल्ली में मौजूदा वक्त में हवा की औसत रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। इससे घना कोहरा और स्मॉग देखने को मिल रहा है। हवा की दिशा उत्तरी-पश्चिमी है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में धुंध की एक परत छाई हुई है। इसके चलते धूप नहीं निकल रही है और लोगों को जानलेवा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। अगले तीन-चार दिनों के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर या बेहद खराब श्रेणी में बनी रहने का अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें