Hindi Newsएनसीआर न्यूज़police ko dekhte hi mach gai bhagdad ghaziabad ACP office ke pass rented flat mein chal rahe sex racket ka bhandafod

पुलिस को देखते ही मच गई भगदड़, गाजियाबाद में ACP ऑफिस के पास किराये के फ्लैट में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ा

गाजियाबाद के तुलसी निकेतन में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ कर संचालिका को गिरफ्तार किया है। वहीं, मौके से आरोपी की साथी और एक ग्राहक फरार हो गया। एसीपी कार्यालय के पास किराये के फ्लैट में देह व्यापार कराया जा रहा था।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादSun, 10 Nov 2024 07:20 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के तुलसी निकेतन में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ कर संचालिका को गिरफ्तार किया है। वहीं, मौके से आरोपी की साथी और एक ग्राहक फरार हो गया। एसीपी कार्यालय के पास किराये के फ्लैट में देह व्यापार कराया जा रहा था, जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं है। पुलिस फ्लैट को सील कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि तुलसी निकेतन के दो फ्लैटों में देह व्यापार कराया जा रहा है। वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं तो एक फ्लैट खाली मिला, जबकि दूसरे फ्लैट में मौजूद लोग पुलिसकर्मियों को देखते ही भागने लगे।

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि फ्लैट में एक युवक और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले, जबकि दो महिलाएं अलग बैठी थीं। मौके से सेक्स रैकेट की संचालिका को गिरफ्तार कर जबरन देह व्यापार के लिए मजबूर की गई महिला को रेस्क्यू किया। सेक्स रैकेट की संचालिका की साथी महिला और महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला राहुल दूधिया फरार हो गया। इन दोनों को भी मुकदमे में आरोपी बनाया गया है। संचालिका ने पुलिस को बताया कि उसने दूसरी महिला के साथ मिलकर दिनेश से यह फ्लैट तीन हजार रुपये के किराये पर लिया था।

थाना प्रभारी के बिना की कार्रवाई : कॉलोनी में तीन माह से देह व्यापार चल रहा था। यहां आने वाले युवक-युवतियों को देखकर लोगों को भी शक हो गया था। इसीलिए डीसीपी ट्रांस हिंडन को सीधे इसकी शिकायत की थी। डीसीपी ने एसीपी सलोनी अग्रवाल को मौके पर भेजा, लेकिन इस मामले में टीला मोड़ थाना प्रभारी को शामिल नहीं किया गया। एसीपी आरोपी को थाने लेकर पहुंचीं तो टीला मोड़ थाना प्रभारी को इसकी जानकारी हुई।

वीडियो वायरल करने की देती थी धमकी

मौके से रेस्क्यू कराई गई महिला ने पुलिस को बताया कि उससे जबरन गंदा काम कराया जा रहा था। वह दोनों के पास काम के लिए आई थी। यहां उनका फोटो खींचा और फिर देह व्यापार कराने का दबाव बनाया। विरोध करने पर कहा कि तुम्हारे अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर देंगे।

निमिष पाटील, डीसीपी, ट्रांस हिंडन ने कहा, ''सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर संचालिका को गिरफ्तार किया है। मौके से भागे ग्राहक को भी आरोपी बनाया है। उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। किरायेदार का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें