Hindi Newsएनसीआर न्यूज़police constable killed in road rage accident car driver dragged him 10 meter

ठीक से गाड़ी चलाने को कहा तो पुलिसवाले को ही टक्कर मार ले ली जान, दिल्ली में बड़ी वारदात

घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की है जहां पुलिस कॉन्सटेबल को कार से कुचलकर मार डाला और फिर 10 मीटर तक घसीटा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नांगलोईSun, 29 Sep 2024 11:08 AM
share Share

दिल्ली में एक और रोज रेज की घटना सामने आई है जिसमें कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान कॉन्सटेबल को 10 मीटर तक घसीटा भी गया और फिर दूसरी कार में टक्कर मार दी। 

बताया जा रहा है कि कॉन्सटेबल ने गाड़ी के ड्राइवर को कार धीरे चलाने के लिए कहा था। इसी से नाराज होकर ड्राइवर ने कार से कुचलकर कॉन्सटेबल की हत्या कर दी।घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर ली है जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है।

घटना वीणा एन्क्लेव की सुबह 2 बजकर 15 मिनट की है। कॉन्सटेबल की पहचान संदीप के तौर पर हुई है जो बाइक से नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की तरफ जा रहा थे। इसी दौरान उन्होंने एक वैगनार गाड़ी के ड्राइवर को लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाते हुए देखा। संदीप उसके पास गए और डांटते हुए ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहा। जानकारी के मुताबिक इससे ड्राइवर इतना नाराज हो गया किउसने अचानक अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाई और पीछे से संदीप को टक्कर मार दी और फिर 10 मीटर तक घसीटता ले गया।

घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें संदीप एक गली में बाई ओर मुड़ता नजर आ रहा है। इसके बाद वह वैगनआर को स्पीड कम करने का संकेत देता है। इस पर वैगनार की स्पीड अचानक तेज हो जाती है जिसके बाद वह पीछे से संदीप की बाइक में टक्कर मार देती है। इससे संदीप के सिर में चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कार से फरार 2 लोगों की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें