Hindi Newsएनसीआर न्यूज़police arrest man wanted for preparing false marksheets in panchayat elections

राजस्थान के पंचायत चुनाव में बांटी 500 फर्जी मार्कशीट, नूंह से पकड़ा गया वांटेड; पिस्तौल-कारतूस बरामद

हरियाणा की नूंह पुलिस ने मंगलवार को 50 से ज्यादा केस में वांटेड एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह राजस्थान में कथित तौर पर फर्जी मार्कशीट तैयार करने के 52 मामलों में वांटेड था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद यूसुफ के तौर पर हुई।

Sneha Baluni नूंह। पीटीआईWed, 28 Aug 2024 02:45 PM
share Share

हरियाणा के नूंह जिले से पुलिस ने मंगलवार को 50 से ज्यादा केस में वांटेड एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह राजस्थान में कथित तौर पर फर्जी मार्कशीट तैयार करने के 52 मामलों में वांटेड था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद यूसुफ के तौर पर हुई है। उसने कथित तौर पर कक्षा आठवीं की करीब 500 फर्जी मार्कशीट तैयार की थीं और उन्हें राजस्थान में पंचायत चुनावों और दूसरे मकसद के लिए लोगों में बांट दिया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम रखा गया था। इसी वजह से वह पकड़ा गया।

नूंह के उमरा गांव के रहने वाले यूसुफ को खेड़ला गांव से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नूंह के सिटी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। नूंह के डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट अजायब सिंह ने बताया कि यूसुफ के खिलाफ राजस्थान में फर्जी मार्कशीट तैयार करने के आरोप में 52 मामले दर्ज हैं। आरोपी को सभी 52 मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया है।

राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर, नौहर, हनुमानगढ़ और बाड़मेर के सेडवा थाने में दर्ज चार अलग-अलग मामलों में आरोपी पर इनाम रखा था। डीएसपी ने बताया, 'आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने कबूला है कि उसने आठवीं कक्षा की करीब 500 फर्जी मार्कशीट तैयार की और उन्हें राजस्थान में पंचायत चुनाव और अन्य उद्देश्यों के लिए लोगों को दिया था। गिरफ्तारी के बारे में राजस्थान पुलिस को सूचित कर दिया गया है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें