Hindi Newsएनसीआर न्यूज़PM Modi can flag off sahibabad to New Ashok Nagar Namo Bharat train route on 5th January

NCR के लिए गुड न्यूज, नमो भारत ट्रेन इस नए रूट पर दौड़ने को तैयार; PM 5 जनवरी को दिखा सकते हैं हरी झंडी

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन जल्द दौड़ने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के इस खंड-4 का उद्घाटन कर सकते हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन जल्द दौड़ने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के इस खंड-4 का उद्घाटन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी), पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। पहले उद्घाटन 29 दिसंबर को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे टाल दिया गया। सूत्रों ने बताया कि संभावित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री टिकट लेने के बाद नमो भारत में सवार होकर आनंद विहार स्टेशन पहुंचकर उद्घाटन करेंगे। हिंडन एयरबेस से नमो भारत ट्रेन का साहिबाबाद स्टेशन तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबा रूट है। इस दूरी पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रधानमंत्री का काफिला निकाला जाएगा।

चार कंपनी पीएसी समेत दो हजार जवान तैनात होंगे

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दोनों रूट पर चार कंपनी पीएसी समेत भारी संख्या में सिविल पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे। बाहरी जनपदों से भी पुलिसकर्मी और राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन पूरी तरह से एसपीजी की सुरक्षा में रहेगा। पुलिस और पीएसी के जवान बाहरी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री के साथ कौन-कौन नमो भारत में मौजूद रहेगा, इसकी सूची को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री के आगमन के संबंध में लिखित कार्यक्रम स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के पास नहीं आया है। फिर भी अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

साहिबाबाद से न्यू अशोकनगर तक चलेगी

दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के दिल्ली खंड का 13 किलोमीटर का हिस्सा तैयार है। ट्रेन साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोकनगर तक चलेगी। इस विस्तार के साथ आरआरटीएस कॉरिडोर का यह रूट 42 किलोमीटर से बढ़कर 11 स्टेशन के साथ 55 किलोमीटर हो जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें