Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pm modi attacks on aap government for not implementing ayushman bharat scheme

अपने ही लोगों पर जुल्म, मेरे दिल में कितना दर्द; दिल्ली की AAP सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी

देश में 70 साल या इससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को अब 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान योजना को विस्तार देते हुए यू-विन पोर्टल की शुरुआत की।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

देश में 70 साल या इससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को अब 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान योजना को विस्तार देते हुए यू-विन पोर्टल की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए राजधानी के बुजुर्गों से माफी मांगी। पीएम मोदी ने कहा कि वह उनकी मदद नहीं कर पाएंगे क्योंकि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ की वजह से दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने योजनाओं को लागू नहीं किया है और इस वजह से वह दोनों राज्यों के बुजुर्गों के कष्ट को जानते हुए भी मदद नहीं कर पा रहे हैं। पीएम ने कहा, 'मैं दिल्ली के 70 साल के जितने बुजुर्ग हैं उनसे क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मैं उनसे क्षमा मांगता हूं कि मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है। मुझे जानकारी तो मिलेगी लेकिन मैं सहायता नहीं कर पाऊंगा। कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल में जो सरकार है वह इस आयुष्मान योजना से नहीं जुड़ रही है।'

पीएम ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों के साथ जुल्म करने की यह प्रवृत्ति मानवता की दृष्टि से किसी भी तराजू पर खरी नहीं उतरती। उन्होंने कहा कि उनके दिल में जो दर्द है उसको वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। पीएम ने कहा, 'देशवासियों की तो सेवा कर पा रहा हूं लेकिन राजनीतिक स्वार्थ की दीवारें मुझे दिल्ली, पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों की सेवा करने से रोक रही हैं। मैं राजनीतिक पहलू से नहीं बोल रहा हूं, भीतर एक दर्द होता है जिस दिल्ली से मैं बोल रहा हूं, दिल्ली के बुजुर्ग मेरी बात सुनते होंगे, मेरे दिल में कितना दर्द होता होगा, मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें