Hindi Newsएनसीआर न्यूज़people dont have to wait for operation in aiims modular operation theater Inaugrate

एम्स में अब ऑपरेशन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, हर महीने होंगी 2500 सर्जरी

एम्स प्रबंधन का कहना है कि पहले हर माह 1200 से 1500 सर्जरी होती थीं, वहीं अब करीब 2200 से 2500 सर्जरी हर महीने हो सकेंगी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

एम्स दिल्ली में अब ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया गया। अब ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन थियेटर की संख्या 11 हो गई है।

2500 सर्जरी हर महीने हो रही

एम्स प्रबंधन का कहना है कि पहले हर माह 1200 से 1500 सर्जरी होती थीं, वहीं अब करीब 2200 से 2500 सर्जरी हर महीने हो सकेंगी। अत्याधुनिक तकनीक इन ऑपरेशन थियेटर में मरीजों को संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा।

मॉड्यूलर ओटी में वॉल पैनल खास

दिल्ली एम्स में जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर (जेपीएनएटीसी) में इन पांच अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का उद्घाटन ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. कामरान फारूखी ने किया है। एम्स प्रबंधन का कहना है कि ऑपरेशन थियेटर शुरू होने से मरीजों को सर्जरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मॉड्यूलर ओटी में वॉल पैनल खास हैं। इसमें लेमिनर फ्लो वातानुकूलित उपकरण लगाए गए हैं। इसमें लगे फिल्टर संक्रमण का खतरा बेहद कम कर देते हैं।

ऑपरेशन थियेटर का तापमान और एयर फ्लो नियंत्रित किया जा सकता है। इंप्लांट सर्जरी में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है, लेकिन इन ऑपरेशन थियेटर में संक्रमण का खतरा नहीं होगा और मरीज को ज्यादा सुरक्षात्मक चिकित्सा सुविधा मिल जाएगी। इनके अलावा इनका क्षेत्रफल ज्यादा बढ़ा है और इसमें पर्याप्त चेंजिंग रूम हैं।

एम्स में हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर बनेगा

एम्स दिल्ली में एक से डेढ़ वर्ष में एक हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर भी बनकर तैयार हो जाएगा। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रो. डॉक्टर कामरान फारूखी ने बताया कि इस ऑपरेशन थिएटर में सीटी स्कैन, एंजियोग्राफी समेत कई सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी। मरीज को इनके लिए किसी अन्य विभाग में नहीं ले जाना पड़ेगा। उन्हें बेहतर इलाज तत्काल एक ही जगह पर मिल जाएगा। एम्स के अतिरिक्त अभी तक यह सुविधा किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें