Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pehle thook lagayi fir tandoor me dali roti ghaziabad ke hotel employee ka video viral police register case

पहले थूक लगाई फिर तंदूर में डाली रोटी, गाजियाबाद में होटल कर्मचारी की घिनौनी हरकत; वीडियो वायरल

गाजियाबाद के एक होटल में कर्मचारी रोटी पर पहले थूक लगाता है फिर उसे तंदूर में डालकर पकाता है। घटना का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी कर्मचारी की तलाश तेज कर दी है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 12 Dec 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के एक होटल में कर्मचारी रोटी पर पहले थूक लगाता है फिर उसे तंदूर में डालकर पकाता है। घटना का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी कर्मचारी की तलाश तेज कर दी है। मामला जिले के कृष्णा कालोनी में ताज होटल का है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज का आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि होटल आए एक ग्राहक ने चुपके से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति रोटी बनाते हुए थूक रहा है। किसी ने इसे एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो वीडियो कृष्णा कालोनी स्थित ताज होटल का निकला। होटल के बाहर लगे तंदूर में होटल कर्मी रोटी बना रहे हैं। एक व्यक्ति रोटी पर थूक लगाकर उसे तंदूर में डाल रहा था। एसीपी माध्यमिक ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मामला सामने आने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। आरोपी कर्मचारी का नाम सोहेल बताया जा रहा है। दरअसल, एक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए नाज होटल गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि रोटी बनाने वाला कर्मचारी थूक लगाकर रोटियों को तंदूर में डाल रहा है। उन्होंने चुपके से इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब शख्स ने होटल मालिक से इसकी शिकायत की तो वे उनसे ही झगड़ने लगे। पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें