पत्नी की करता था पिटाई, बार-बार तलाक की धमकी; नाराज साले ने जीजा को मार डाला
गुरुग्राम में एक साले ने जीजा की चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। बहन से मारपीट करने और बार-बार तलाक देने की धमकी से युवक नाराज था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया।
गुरुग्राम में बहन से मारपीट करने और बार-बार तलाक देने की धमकी से गुस्से में आकर एक युवक ने रविवार सुबह अपने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। कई वार करने उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया।
रविवार सुबह थाना बजघेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि साहिब कुंज कॉलोनी में एक व्यक्ति को चाकू मार दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचीं तो पता चला कि गंभीर अवस्था में व्यक्ति को पार्क अस्पताल में लेकर गए हैं। गुरुग्राम पुलिस जब अस्पताल में पहुंची तो पता चला कि डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ साईं कुंज कॉलोनी में किराये पर रहता है। उसका भाई आरिफ अपने परिवार के साथ निहाल कॉलोनी की गली नंबर तीन में रहता था।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला फिरौजाबाद के गांव राजमल का रहने वाला 40 वर्षीय आरिफ चौमा फाटक के पास शंकर विहार कॉलोनी में कपड़ों की दुकान चलाता था। आरोप है कि रविवार सुबह उसका किसी बात को लेकर उसकी पत्नी शबनम से झगड़ा हो गया। दोनों झगड़ा करते हुए मृतक के भाई की दुकान पर पहुंच गए। इस दौरान मृतक का साला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट की गली नंबर 18 निवासी मोहम्मद वसीम पहुंच गया। उसने गुस्से में आकर चाकू से अपने जीजा पर हमला कर दिया।
तलाक की धमकी देने का भी आरोप
पुलिस पूछताछ में आरोपी वसीम ने बताया कि आरिफ उसकी बहन के साथ आए दिन मारपीट करता था। उसे बार-बार तलाक देने की धमकी देता था। आरिफ के अत्याचार से उसकी बहन बेहद दुखी थी। इसके चलते उसने यह कदम उठाया। थाना बजघेड़ा के प्रभारी अशोक कुमार के मुताबिक आरोपी मोहम्मद वसीम को पकड़ लिया है। चाकू बरामद किया है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
गले और सीने पर चाकू से कई वार किए
मृतक युवक के भाई का कहना है कि आरोपी ने आरिफ के गले और सीने पर चाकू से कई वार किए। खून से लथपथ अवस्था में वह दुकान में गिर गया। गंभीर अवस्था में परिजन उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीन ऑफ क्राइम और फिंगर प्रिंट के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके से चाकू बरामद किया। आरोपी और मृतक के फिंगर प्रिंट लिए।